महाकुंभ 2025 में स्मार्ट सिटी लिमिटेड-रेलवे के बीच करार:रेलवे ट्रैक किनारे खिलेंगे फूल

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) प्रदेश की योगी सरकार महाकुंभ-2025 को दिव्य, भव्य और नव्य स्वरूप प्रदान करने की कोशिश में लगी है। इसी कड़ी में प्रयागराज के सौन्दर्यीकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों में अब एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। शहर की सड़कों के बाद अब यहां से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक किनारे हरित- पुष्प पट्टियां डेवलप की जाएंगी। इससे प्रयागराज आने वाले करोड़ों श्रद्धालु अपने साथ सुखद और कभी न भूलने वाली स्मृतियां लेकर जा सकें।

रेलवे ट्रैक के किनारे गंदगी नहीं, खिलेंगे फूल

महाकुंभ के समय प्रयागराज के सड़क मार्ग पूरी तरफ से सुव्यवस्थित दिखते हैं। सड़क किनारे के दोनों तरफ हरित पट्टी के विकास से सड़कें सुंदर दिखतीं हैं। लेकिन रेल मार्ग के आसपास का क्षेत्र डेवलप नहीं हो पाता था। योगी सरकार इस बार महाकुंभ के पहले इन्हें भी सुव्यवस्थित कर नया स्वरूप देने जा रही है। स्मार्ट सिटी प्रयागराज और रेलवे की तरफ से इसे लेकर एक नई कार्य योजना लागू की जा रही है।

प्रयागराज स्मार्ट सिटी मिशन के तकनीकी प्रबंधक संजीव कुमार सिन्हा ने दैनिक भास्कर को बताया कि महाकुंभ में आने वाले 80 फीसदी यात्री ट्रेन से प्रयागराज आते हैं । शहर में प्रवेश करते समय ट्रैक के अगल – बगल के अव्यवस्थित क्षेत्र से होकर गुजरना पड़ता है। रेलवे पटरियों के किनारे की गंदगी, अतिक्रमण, अवैध कब्जा हटाकर इनकी प्राकृतिक सुंदरता बढ़ाने के लिए शासन स्तर से इसके लिए योजना बनाई गई है। इसके अंतर्गत रेलवे पटरियों के किनारे फूलों और सजावटी पौधों की हरित पट्टियां विकसित की जाएंगी।

प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड और रेलवे के बीच हुआ करार

रेलवे ट्रैक किनारे सुंदर और स्वच्छ वातावरण पैदा करने के लिए यह योजना तैयार की गई है। इसे लेकर प्रयागराज स्मार्ट सिटी और रेलवे के बीच सहमति बन गई है। इसके अनुसार पहले फेज में शहर के सभी 7 रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल से रेलवे स्टेशन तक की पटरियों के किनारे की जमीन को नर्सरी लगाने वाले और फूल की खेती करने वालों को लीज पर दिया जाएगा। इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए स्मार्ट सिटी मिशन के अधिकारियों, रेलवे अधिकारियों, होटल उद्यमियों एवं शहर के अन्य कारोबारियों के साथ बैठक भी होगी। इसके नतीजे भी सकारात्मक रहे हैं। सभी लोगों ने इसमें एक साथ मिलकर कार्य करने की इच्छा जाहिर की है।