(www.arya-tv.com) बरेली पुलिस ने आज सुभाषनगर थाना क्षेत्र स्थित एक घर में दबिश देकर जुआ खेलते 5 जुआरियों को धर दबोचा। पुलिस ने मौके से करीब 2.60 लाख की नगदी और ताश के पत्ते बरामद की। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
मकान के अंदर खेल रहे थे जुआ
सुभाषनगर थाना प्रभारी सतीश यादव ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि सुभाषनगर के सत्यदेव स्कूल वाली गली में अरुण उपाध्याय के मकान में जुआ खेला जा रहा है। सूचना के बाद इंस्पेक्टर सतीश यादव ने घर में दबिश दी और घर के अंदर दाखिल हुई तो मकान के अंदर जुआ खेलते 5 युवकों को धर दबोचा।
पुलिस ने मौके से ताश की गड्डी और 2.60 लाख की नगदी बरामद की। जिसके बाद सभी जुआरियों को पुलिस थाने उठाकर लाई। पकड़े गए जुआरियों ने अपना नाम रोहित पुत्र देव सिंह निवासी थाने के सामने कस्वा व थाना अलीगंज जिला बरेली, रवि पुत्र मुन्ना लाल निवासी काली चरन मार्ग थाना सुभाषनगर, अमरजीत सिंह पुत्र स्व. चरनजीत सिंह निवासी अवधपुरी थाना सुभाषनगर, सुमित कुमार पुत्र प्रेमप्रकाश निवासी पुरानी चांदमारी गली नंबर 4 के सामने थाना सुभाषनगर, दिनेश कुमार पुत्र मुरारी लाल निवासी अशोकनगर मढीनाथ थाना सुभाषनगर बताया। पकड़े गए सभी जुआरी व्यापारी है और त्योहार के कारण जुआ खेल रहे थे। फिलहाल पुलिस ने सभी का चालान कर दिया है।
पुलिस ने नहीं माना दबाव दर्ज किया मुकदमा
लोगों की माने तो पकड़े गए सभी जुआरी प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार से हैं। जब उनके परिजनों को सभी के पकड़े जाने की सूचना मिली तो सभी थाने पहुंच गए और पुलिस से उन्हें छोड़ने की गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी।
इसके बाद कई सफेदपोश लोगों ने भी उन्हें छोड़ने की पैरवी को लेकर दबाव बनाया लेकिन पुलिस आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिए जाने की बात कही।