पंजाब में मिला ओमिक्रोन का पहला केस, ​राजधानी में सबसे ज्यादा ओमिक्रोन के मामले

National

(www.arya-tv.com) कोरोना संक्रमण के साथ ही ओमिक्रोन के मामले भी देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। ओमिक्रोन ने अब तक 22 राज्यों में अपने पैर पसार चुका है। जिसके बाद पंजाब में भी ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आ चुका है। इसके साथ ही देशभर में ओमिक्रोन के मामले हजार तक पहुंच गए हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ओमिक्रोन के कुल मामले अब बढ़कर 962 हो गए हैं। इसके अलावा 320 लोग ठीक भी हुए हैं।

देश की राजधानी में सबसे ज्यादा मामले
ओमिक्रोन के दिल्ली में सबसे ज्यादा मामले हैं। दिल्ली में ओमिक्रोन के कुल 263 मामले हैं जबकि 57 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के कुल 252 मामले हो गए हैं। प्रदेश में 99 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। इसके अलावा गुजरात में 97, राजस्थान में 69, केरल में 65, तेलंगाना में 62, तमिलनाडु में 45, कर्नाटक में 34, आंध्र प्रदेश में 16, हरियाणा में 12, पश्चिम बंगाल में 11, एमपी और ओडिशा में 9-9, उत्तराखंड में 4, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर और यूपी में 3-3, गोवा, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, मणिपुर और पंजाब में 1-1 मामला है।

कोरोना वायरस के 13 हजार से ज्यादा नए मामले
उधर, देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर भी दस्तक दे रही है। बीते 24 घंटे में ओमिक्रोन के 13,154 नए मामले सामने आए हैं। देश में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 82,402 हो गई है। वहीं, देशभर में कुल मृतकों की संख्या अब 4,80,860 हो गई है।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13,154 नए मामले ​सामने आयें हैं। दिल्ली में 263 और महाराष्ट्र में 252 मामलों के साथ देश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 961 हो गई है।

एम्स के निदेशक ने ​दी चेतावनी
ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को लेकर एम्स निदेशक डाक्टर रणदीप गुलेरिया ने चेतावनी दी है। डाक्टर गुलेरिया ने लोगों को ना घबराने की सलाह दी है। हालांकि, उन्होंने कहा कि इससे सावधान रहने की जरूरत है। एम्स की तरफ से जारी वीडियो संदेश में उन्होंने लोगों से नियमों का पालन करने की अपील भी की है।