फिरोजाबाद : किसानों ने पकड़ी नकली खाद, मैक्स गाड़ी से 55 बोरी बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

# ## UP

 उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद क्षेत्र में कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों की शिकायत पर 55 बोरी नकली डीएपी खाद बरामद कर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव सूरजपुर रूधैनी में खाद की चल रही किल्लत को देखकर रजनीश यादव नामक कारोबारी से किसानों ने डीएपी खाद की सौदा किया था और खाद के लिए 90 हजार रुपए एडवांस दिया था।

सोमवार शाम रजनीश यादव एक लोडर मैक्स में 55 बोरी लाद कर गांव सूरजपुर रुधैनी पहुंचा था। किसानों ने जब बोरियां देखी तो उन्हें खाद की वोरी नकली होने का संदेह हुआ बोरी खोलने पर उन्हें खाद नकली नजर आई। किसानों द्वारा जिसकी जानकारी कृषि विभाग के अधिकारियों को दी गई।

मौके पर जिला कृषि अधिकारी सुमित चौहान अपनी टीम के साथ पहुंचे और उन्होंने भी बोरी की जांच पर की प्रथम दृष्टया बोरी नकली मालूम हुई उन्होंने खाद की बोरियों को जप्त करने के साथ-साथ ही लोडर को भी कब्जे में ले लिया।

मौके पर मिली बोरियों में इफ्को और क्रृभको ब्रांड की खाद की बोरियां है। मौके पर पहुंचे कृषि विभाग के अधिकारियों ने सैंपल लेकर खाद और गाड़ी चालक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। मुख्य आरोपी रजनीश यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।