(www.arya-tv.com)लखनऊ. राजधानी लखनऊ के हसनगंज में दो युवकों के बीच में हुए विवाद के बाद गोली चल गई। गोली चलने से आशुतोष नामक युवक घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल आशुतोष को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां पर उसकी मौत हो गयी है। पुलिस ने बताया कि हसनगंज कोतवाली अंतर्गत मृतक आशुतोष मेडिकल स्टोर चलाता है।
आपसी विवाद में चली है गोली
एडीसीपी उत्तरी राजेश श्रीवास्तव ने बताया मौके पर पूछताछ में पता चला है कि शाम तकरीबन 7.30 बजे आशुतोष का दोस्त राका उर्फ़ जय सिंह नामक युवक उसके पास मिलने आया था। दूकान पर दोनों बात कर रहे थे। आसपास के लोगों का कहना है कि अचानक से ही दोनों उंची आवाज में बात करने लगे और देखते ही देखते राका उर्फ़ जय सिंह ने आशुतोष को गोली मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को ट्रामा सेंटर में एडमिट कराया है। जहां उसकी 1 घंटे बाद मौत हो गयी।
पुलिस जांच में जुटी है
एडीसीपी उत्तरी राजेश श्रीवास्तव ने बताया प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद का लग रहा है लेकिन अभी कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी। उन्होंने बताया कि हम आरोपी की तलाश कर रहे हैं जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
आपराधिक छवि का है फरार आरोपी
स्थानीय लोगों ने बताया कि फरार आरोपी राका उर्फ़ जय सिंह आपराधिक छवि का है। अक्सर वह इलाके में लोगों से विवाद मारपीट करता है। कुछ दिन पहले भी आशुतोष से उसका किसीबात पर झगड़ा भी हुआ था।