(www.arya-tv.com) स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय के ऑपरेशन थिएटर-1 में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। थोड़ी ही देर में आग के कारण पूरे कॉरिडोर में धुआं फैल गया। एक मरीज का ऑपरेशन भी चल रहा था। कॉरिडोर में धुआं भरने से ऑपरेशन के लिए लाए गए 8 मरीजों का दम घुटने लगा तो उन्हें दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। डॉक्टरों ने किसी तरह मरीज का ऑपरेशन किया और उसे भी दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया।ओटी में मरीज का चल रहा था ऑपरेशन
SRN हॉस्पिटल में रोज की तरह ही ऑपरेशन थिएटर वन में काम चल रहा था। एक मरीज का ऑपरेशन हो रहा था और 8 अन्य की ऑपरेशन की तैयारी थी। ओटी वन के बाहर कॉरिडोर में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने थोड़ी ही देर में फॉल सीलिंग के भीतर फैलना शुरू कर दिया। यह आग करीब 11:25 पर लगी थी। थोड़ी ही देर में आग के कारण कॉरिडोर में धुआं भर गया। चारों और दुआ भरता देख मरीजों में दहशत फैल गई और भगदड़ मच गई। ऑपरेशन थिएटर के बाहर 8 मरीजों को तत्काल दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंच गई।
दहशत के बीच मरीजों को सुरक्षित दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया
चीफ फायर ऑफिसर आरके पांडे ने बताया कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट पाया गया है। फिलहाल मरीजों को सुरक्षित दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। एक मरीज का ऑपरेशन थिएटर में ऑपरेशन चल रहा था उसे भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल किसी जन हानि की सूचना नहीं है। स्वरूपरानी नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर एसपी सिंह ने बताया कि ओटी वन के बाहर कॉरीडोर में शॉर्टसर्किट से आग लग गई थी। अब उसपर काबू पया जा चुका है। किसी भी तरह की जन हानि या धन हानि नहीं हुई है। ओटी के सारे सामान सुरक्षित हैं।
नोटिस के बाद भी फायर सिस्टम व्यवस्था ठीक नहीं हुई
चीफ फायर ऑफिसर आर के पांडे ने बताया कि स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के प्रिंसिपल को कई बार अस्पताल के फायर सिस्टम को ठीक करने की नोटिस दी जा चुकी है। बावजूद इसके अभी तक फायर सिस्टम ठीक नहीं किया गया है। अगर तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम वहां नहीं पहुंच जाती तो यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था।
चीफ फायर ऑफिसर आर के पांडे ने बताया कि अगर फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंचकर समय से आग पर काबू पा लिया होता और मरीजों को सुरक्षित दूसरे वार्ड में नहीं शिफ्ट किया होता तो उनका दम घुट सकता था। 11:25 पर आग लगने की सूचना मिली है और फायर सर्विस की टीम 11:30 बजे एसआरएन पहुंच गई है। करीब एक घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है।