Delhi Fire: अलीपुर फैक्ट्री में आग से मौत का आंकड़ा बढ़ा, 11 लोगों की गई जान

# ## National

(www.arya-tv.com) दिल्ली के अलीपुर में दो पेंट और केमिकल गोदामों में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई और 4 घायल हो गए. मृतकों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया है और चार घायलों को राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया है. मृतक व्यक्तियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

15 फरवरी 2024 को दिल्ली के अलीपुर स्थित पेंट फैक्ट्री में भीषण आग की घटना के बाद से मातम पसरा हुआ है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अब तक अलीपुर भीषण अग्निकांड में 11 लोगों की मौत हुई है. अभी तक इस हादसे के मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. मृतकों के शरीर पूरी तरह से जल गए हैं. उनकी पहचान करना भी मुश्किल हो पा रहा है.