(www.arya-tv.com) श्याम डिपार्टमेंटल सेक्टर की दुकान में रात में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई रात को मकान मालिक दीपक रलहन के 741 द्वारा धुआं देख करके पहले फायर विकेट को सूचना दी गई उसके बाद दुकान मालिक को फोन किया. दुकान मालिक का फोन ना उठाने पर उनके घर जाकर उनको बुला करके लाया गया. जैसे ही शटर खोला दुकान मालिक ने वह भी आग की चपेट में आ गए संभवत कुछ फायर विकेट वाले भी जल गए दुकान में 50 लाख का रखा सामान जल करके खाक हो गया.
