अस्पताल के एटीएम और एक्सटेंशन काउंटर में लगी आग:45 मिनट बाद फ़ायर ब्रिग्रेड ने पाया काबू

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर के छावनी स्थित सेवन एयर फोर्स हॉस्पिटल के एसबीआई एटीएम और एक्सटेंशन काउंटर में आग लगने से हड़कंप मच गया। मंगलवार शाम 7 बजे अचानक आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। तकरीबन 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से एटीएम और एक्सटेंशन काउंटर में रखे सामान का नुकसान हुआ है। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

शहर के छावनी स्थित 7 एयर फोर्स हॉस्पिटल के अंदर एटीएम और एक्सटेंशन काउंटर है। लोगों ने यहां से धुआं उठते देखा तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मीरपुर छावनी अग्निशमन केंद्र से कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई। FFSO केके सिंह ने बताया की टीम ने 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। एटीएम और एक्सटेंशन काउंटर के सामान जला है। शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना है।