आईफोन और आईपैड यूजर्स के लिए जीमेल का डार्क मोड रिलीज, एपल स्टोर से करना होगा अपडेट

Technology

(www.arya-tv.com)  गूगल ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आईफोन और आईपैड यूजर्स के लिए जीमेल का डार्क मोड फीचर रिलीज कर दिया है। अब यूजर जीमेल को डार्क और लाइट थीम के बीच स्विच कर सकते हैं।

नया अपडेट जीमेल के वर्जन 6.0.200519 के साथ रोलआउट किया गया है। इसे एपल के ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसे एपल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 13 पर डिफॉल्ट थीम में इस्तेमाल किया जा सकता है।

गूगल ने जीमेल के डार्क मोड का बीते साल सितंबर में ऐलान किया था। ऐसे में लंबे इंतजार के बाद इसे iOS यूजर्स के लिए लाया गया है। एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इसे पहले ही रिलीज किया जा चुका है।

ऐसे अप्लाई होगी सेटिंग
जीमेल के डार्क मोड को एक्टिव करने के लिए आईओएस यूजर्स को सबसे पहले मेनु सेक्शन में जाना होगा। इसके लिए टॉप लेप्ट-हैंड कॉर्नर पर दिए थ्री-लाइन आइकॉन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Settings => Theme => ‘Light’, ‘Dark’ या ‘System Default’ को सिलेक्ट करना है।

बीते कुछ महीनों में जीमेल ने iOS के लिए अपने कई नए फीचर्स जोड़े हैं, जिनमें ईमेल सेंड करने के लिए सिरी शॉर्टकट सपोर्ट, iOS फाइल ऐप से ईमेल में अटैचमेंट जोड़ना शामिल है।