AryaTv : Lucknow
आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कॉलेजज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने आज अपने फिल्म क्लब में पर्यावरण संरक्षण विषयक फिल्म ‘दिल्ली सफारी’ के माध्यम से विद्यार्थियों को समझाया की फिल्मे कैसे हमारे समाज को जागरूक करती है।
कॉलेज द्वारा निर्मित फिल्म क्लब का उद्देश्य है जनसंचार के छात्रों को प्रैक्टिकल ज्ञान दिया जाये जिससे वे समाज और सामाजिक विकास में अच्छी भूमिका निभा सके। प्रत्येक शनिवार को ऐसी फिल्मे विद्यार्थियों को दिखाई जाती है जो समाज के ऐसे मुद्दों पर आधारित होती है, जो अब युवाओ के लिए चिंतन का विषय है। साथ ही फिल्म निर्माण की कला भी इन्ही फिल्मो के माध्यम से सिखाई जाती है।

पर्यावरण संरक्षण के महत्व को लोगो को समझाने, प्राकृतिक संसाधनों के बेतरतीब दोहन को रोकने व पर्यावरणीय मसलों पर विचार विमर्श करने के लिए युवाओ में एक पहल की शुरूआत हो इसको लेकर कॉलेज ने इस शनिवार ‘ दिल्ली सफारी’ को अपने क्लब में दिखाया।
इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक सशक्त सिंह ने कहा “आज व्यक्ति को पर्यावरणीय साक्षरता की बेहद जरूरत है, इस फिल्म को दिखाने का उद्देश्य यही है कि छात्रों को पर्यावरण के महत्व से अवगत कराया जाये व पर्यावरण के अनुकूल आचरण के लिए प्रेरित किया जाये।”
डेढ़ घंटे की इस फिल्म में जानवरों ने तेजी से बिगड़ रहे पर्यावरण असंतुलन से उपजी स्थित पर अपनी मार्मिक पीड़ा भारत सरकार तक पहुंचाई है व समाधान के लिए सरकार को बाध्य किया है।