FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर आने के लिए छटपटा रहा है पाकिस्तान

# International

फाइनेेंशल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) के द्वारा पूछे गए 125 सवालों का पाकिस्तान ने विस्तार से उत्तर दिया है, इन सवालों का जवाब देकर पाकिस्तान एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट से बाहर आना चाहता है। इसी कारण ये सवाल उससे पूछे गए थे। बता दें एफएटीएफ अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के वित्तपोषण की निगरानी करने वाली संस्था है।
उत्तरों वाली ये रिपोर्ट पाकिस्तान के वित्त मंत्री हमद अजहर ने सौंपी है। जो एफएटीएफ वार्ता के लिए बैंकॉक में 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। ये वार्ता 13 सितंबर तक जारी रहेगी। एफएटीएफ के एशिया प्रशांत संयुक्त समूह ने अन्य देशों के साथ पाकिस्तान की अनुपालन रिपोर्ट की समीक्षा करने के लिए बैंकॉक में सोमवार को चार दिवसीय बैठक शुरू कर दी है। ये समूह मंगलवार को पाकिस्तान की रिपोर्ट पर चर्चा करेगा।

पाकिस्तान की टीम के अन्य लोगों में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान, वित्त और आंतरिक मंत्रालय, संघीय सुरक्षा एजेंसी, फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू, राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी प्राधिकरण और वित्तीय निगरानी इकाई के अधिकारी शामिल हैं। पेरिस में 16-18 अक्तूबर तक होने वाली एफएटीएफ की बैठक के बाद ये फैसला लिया जाएगा कि पाकिस्तान ग्रे लिस्ट में रहेगा या फिर ब्लैकलिस्ट में डाल दिया जाएगा।