उन्नत खेती करने वाले 11 किसानों को सीएम योगी ने दिया ट्रैक्टर का तोहफा

# ##

(www.arya-tv.com) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ के लोकभवन में किसानों को सम्मानित किया। जैविक और उन्नत खेती करने वाले 11 किसानों को ट्रैक्टर दिया। कई किसानों को खेती के क्षेत्र में बेहतर करने पर नकद धनराशि दी।

कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर हर साल किसान सम्मान दिवस मनाया जाता है। आज यूपी के हर हिस्से से आए इन किसानों को सम्मानित किया जाएगा। सरकार किसानों को हर सुविधा देकर समृद्ध कर रही है। यूपी में रिकॉर्ड उपज हो रहा है। यूपी में 78 लाख किसानों की फसल की खरीदारी से राज्य का कृषि उत्पादन बढ़ा है। CM योगी ने फर्रुखाबाद के किसान हुकुम सिंह को गेंहू उत्पादन के लिए 1 लाख रुपए का पुरस्कार दिया है।

किसानों को उम्मीद है कि यूपी सरकार उनके लिए बड़ी घोषणा कर सकती है। पिछले लोकसभा चुनाव में गेम चेंजर साबित हुई पीएम किसान सम्मान निधि योजना का प्रयोग UP की योगी सरकार भी कर सकती है। राज्य के 2.42 करोड़ से ज्यादा किसानों को राज्य के खजाने से भी नकद धनराशि देने का प्रस्ताव है।

पिछले लोकसभा चुनाव में केंद्र सरकार ने किया था ऐलान

केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले लोकसभा चुनाव से पहले साल 2018 में लघु और सीमांत किसानों के लिए 6,000 रुपए प्रति वर्ष (2000-2000 रुपए की 3 किश्त) देने की घोषणा की थी। इस योजना की घोषणा से मोदी सरकार ने बड़े बहुमत से जोरदार वापसी की थी।