फरहान-शिबानी 19 फरवरी को मराठी रीति-रिवाज से करेंगे शादी, हल्दी-मेहंदी मे कई सेलेब्स पहुंचे

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर पिछले कुछ दिनों से सिंगर शिबानी दांडेकर से अपनी शादी को लेकर लगातार खबरों में बने हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरहान-शिबानी 21 फरवरी को मुंबई में कोर्ट मैरिज करने वाले हैं। अब खबर आ रही है कि कपल कोर्ट मैरिज से 2 दिन पहले 19 फरवरी को महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधेंगे। फरहान-शिबानी के घर पर आज (गुरुवार) से उनकी प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज शुरू भी हो गई हैं।

कई सेलेब्स  शामिल हुए

कपल की हल्दी-मेहंदी सेरेमनी में शिबानी दांडेकर की दोनों बहनें अनुषा-अपेक्षा, फैमिली मेंबर्स, क्लोज फ्रेंड्स, रिया चक्रवर्ती, अमृता अरोड़ा समेत कई सेलेब्स भी शामिल हुए हैं। जिसकी कुछ फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। शादी की तैयारियां भी लगभग पूरी हो गई हैं। प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज के लिए फरहान के घर को फूलों और लाइटों से सजाया भी गया है।

‘सुकून’ में मराठी रीति-रिवाज से शादी करेंगे फरहान-शिबानी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरहान-शिबानी कोर्ट मैरिज करने से पहले 19 फरवरी को जावेद अख्तर और शबाना आजमी के खंडाला स्थित फार्महाउस ‘सुकून’ में मराठी रीति-रिवाज से शादी करेंगे। कपल 18 फरवरी की शाम को फैमिली और फ्रेंड्स के साथ खंडाला के लिए रवाना होगा। खबरों के मुताबिक, कपल की शादी दिन में होगी। करीबी दोस्तों के पास दोनों की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज का जिम्मा है, जो कि 17 से 18 फरवरी को होना है।

शादी में आमिर, ऋतिक, आलिया समेत कई सेलेब्स होंगे शामिल
रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि कपल की शादी में उनके फैमिली मेंबर्स, क्लोज फ्रेंड्स के अलावा आलिया भट्ट, रितेश सिधवानी, ऋतिक रोशन, आमिर खान, डीनो मोरेया, रिया चक्रवर्ती और राकेश ओमप्रकाश मेहरा जैसे कई सेलेब्स भी शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, कपल और उनके फैमिली मेंबर्स शादी को बहुत ही सीक्रेट और प्राइवेट रखना चाहते हैं। वे नहीं चाहते कि मीडिया वैन्यू के बाहर जमावड़ा लगाए।

हाल ही में फरहान-शिबानी की बैचलर पार्टी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर सामने आई थी। जिसमें वे अपने क्लोज फ्रेंड्स के साथ पार्टी एन्जॉय करते नजर आए थे। इससे पहले एक खबर यह भी आई थी कि फरहान-शिबानी की शादी का सेलिब्रेशन मॉरिशस में भी होगा। हाल ही में फरहान अख्तर के पिता जावेद अख्तर ने कंफर्म किया था कि मुंबई के कोर्ट में 21 फरवरी को अपनी शादी को रजिस्टर करेंगे। उन्होंने बताया था कि दोनों अपनी शादी कोर्ट में रजिस्टर करेंगे और उसके बाद एक छोटा सा सेलिब्रेशन रखा जाएगा।

शादी की  तैयारियां वेडिंग प्लानर देख रहे हैं: जावेद अख्तर
शादी को लेकर जावेद अख्तर ने कहा था कि कपल 21 फरवरी को अपनी शादी कोर्ट में रजिस्टर करेंगे। इसके बाद परिवार और दोस्तों के साथ खंडाला स्थित फार्महाउस ‘सुकून’ में एक छोटा सा सेलिब्रेशन होगा। शादी की जो तैयारियां हैं वह सब वेडिंग प्लानर देख रहे हैं। उन्होंने आगे कहा था कि कोरोना के कारण हम इस सेलिब्रेशन को बहुत छोटा रख रहे हैं। खैर अभी तक किसी को इनविटेशन भेजे नहीं हैं। शिबानी की बात करते हुए जावेद ने बताया था कि वह बहुत अच्छी लड़की है। हम सब उसको बहुत पसंद करते हैं। सबसे बड़ी बात है कि फरहान और शिबानी एक दूसरे को पसंद करते हैं और शादी कर रहे हैं। यह बहुत अच्छी बात है।

करीब 4 साल से रिलेशन में हैं फरहान-शिबानी
रिपोर्ट के मुताबिक, फरहान और शिबानी ने शादी में सब्यसाची के आउटफिट पहनने का फैसला किया है। हालांकि, कपल अभी अपने आउटफिट को लेकर किसी को कुछ भी पता नहीं लगने देना चाहते हैं। बता दें कि फरहान-शिबानी करीब 4 साल से रिलेशन में हैं और लिव-इन में रह रहे हैं। यहां तक कि दोनों ने पेट्स को भी एक साथ गोद लिया था।

2018 में अपने रिश्ते को किया था ऑफिशियल
फरहान और शिबानी दोनों ने कुछ समय तक सबसे अपना रिश्ता छुपाने के बाद साल 2018 में अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया था। बता दें कि फरहान की शिबानी से दूसरी शादी होगी। उन्होंने पहली शादी हेयर स्टाइलिस्ट अधुना से की थी, जिनसे उनकी दो बेटियां भी हैं।

फरहान अख्तर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
वर्क फ्रंट की बात करें तो फरहान अख्तर आखिरी बार फिल्म ‘तूफान’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर और परेश रावल भी अहम किरदार निभाते नजर आए थे। यह फिल्म पिछले साल 16 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी।

फरहान अख्तार इन दिनों अपनी नेक्स्ट डायरेक्टोरियल वेंचर फिल्म ‘जी ले जरा’ पर काम कर रहे हैं। उनकी इस फिल्म में कटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। यह फिल्म 2022 की दूसरी छमाही में फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है। इस फिल्म को 2023 में रिलीज किया जाएगा।