(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के अयोध्या में फर्जी दरोगा बनकर महिला को नौकरी दिलाने का झांसा देकर, उसका शारीरिक शोषण करने के आरोप में नगर कोतवाली पुलिस ने अमर गौतम व उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। महिला के अनुसार फर्जी दरोगा ने शिकायत करने पर उसकी मां को जान से मारने की धमकी देते हुए 80000 रुपये फिरौती की मांग भी की थी।
सीओ सिटी निपुण अग्रवाल के मुताबिक पीड़िता की मां ने कोतवाली नगर में अपनी बेटी के अपहरण व उसके शारीरिक शोषण के बारे में तहरीर दी थी। उसी के बाद एस आई अमर चौरसिया अमर सिंह व अमर कुमार ने उसकी तलाश शुरू कर दी। शनिवार को सहादत गंज के पास फर्जी दरोगा को अरेस्ट कर लिया गया।
नौकरी का झांसा देकर शोषण करने का आरोप
डीआईजी दीपक कुमार के मुताबिक आरोपित अरविन्द गौतम पुत्र दयाराम थाना इनायत नगर के बड़ेगांव का रहने वाला है। उसपर आरोप है कि नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसने युवती का अपहरण किया। इस आपराधिक मामले में मवई के रहने वाले उसके दो सहयोगी रामबचन कोरी व रामसेवक भी शामिल थे। जिन्हें भी गिरफ्तार किया गया है।
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने फर्जी दरोगा बनकर पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने का वादा किया।इसको लेकर वह, जबरन उसे कई जगह ले गया, और उसका शारीरिक शोषण करता रहा। आवाज़ उठाने पर उसकी मां को जान से मारने की धमकी देते हुए 80000 रुपये की फिरौती की मांग की गई। आरोपितों के खिलाफ रेप अपहरण व साजिश आदि की धाराओं में केस दर्ज किया गया है