फेसबुक का नया फीचर, पुराने आर्टिकल लगाने पर आपको मिलेगा अलर्ट

Technology

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक समय समय पर नए नए फीचर्स देता रहता है। इस बार भी फेसबुक एक नई चीज लाया है। अब उपयोगकर्ताओं को फेसबुक का यह नया फीचर सचेत करेगा कि जिस लेख को वे साझा करने जा रहे हैं, वो कहीं पुराना तो नहीं है। अगर कोई उपयोगकर्ता तीन महीने से पुराना कोई लेख साझा करेगा तो उसे तुरंत अलर्ट मिलेगा।

जी हां! सोशल मीडया प्लेटफॉर्म ने गुरुवार से इस फीचर की शुरुआत कर दी है। पुरानी खबरों द्वारा लोगों को भ्रमित करने से बचाने के लिए फेसबुक ने यह कदम उठाया है। अक्सर पुराने वीडियो और खबरों के माध्यम से फेसबुक पर लोगों को भ्रमित किया जाता है।

फेसबुक के फीड एंड स्टोरी विभाग के उपाध्यक्ष जॉन हेगेमैन ने कहा, पिछले कुछ महीनों में हमारी आंतरिक शोध टीम ने पाया कि लेख को लिखने का समय यह तय करने के लिए बेहद अहम होता है कि लोग क्या पढ़े, किस पर भरोसा करें और किसे साझा करें। इस फीचर का उद्देश्य लोगों की यह पहचानने में मदद करना है कि कौन-सा लेख समसामयिक है, भरोसे लायक है और अहम है।