(www.arya-tv.com) कानपुर के बांसमंडी में एक शातिर चोर ने चौकी के बगल अपार्टमेंट की पार्किंग से बुलेट चोरी करके चला गया। गुरुवार सुबह कारोबारी ने अपनी बुलेट गायब देखी तो पुलिस को सूचना दी। सीसीटीवी फुटेज की जांच में सामने आया कि भोर में एक युवक मास्क लगाकर पार्किंग में घुसा और महज 30 सेकेंड में बुलेट का ताला तोड़ दिया और आराम से गाड़ी लेकर भाग निकला।
किसी नजदीकी पर चोरी का शक
कपड़ा कारोबारी अशरद हुसैन ने बताया कि बांसमंडी चौकी के बगल सीडब्ल्यू एसोसिएट में उनका फ्लैट है। फ्लैट की पार्किंग में उनकी बुलेट खड़ी थी। गुरुवार सुबह 4:45 बजे पार्किंग में घुसे शातिर चोर ने महज 30 सेकेंड में बुलेट का ताला तोड़ दिया और आराम से लेकर भाग निकला। अरशद रोज की सुबह अपनी गाड़ियां साफ करने पार्किंग में पहुंचे तो बुलेट गायब मिली। इसके बाद उन्होंने बांसमंडी चौकी और अनवरगंज थाने में मामले की जानकारी दी।
जांच करने पहुंची पुलिस ने अपार्टमेंट से लेकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो सामने आया कि एक एक ने भोर में बुलेट चोरी की है। मास्क लगाकर और कैप लगी जैकेट पहने हुए पार्किंग में दाखिल हुआ और बुलेट लेकर भाग निकला। अरशद की मानें तो कोई नजदीकी है जिसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पार्किंग में इतनी गाड़ियां खड़ी हैं, लेकिन सीधे वह बुलेट पर पहुंचा। कपड़े और पहनावे से भी चोर नहीं लग रहा है।
अनवरगंज पुलिस अब एफआईआर दर्ज करके शातिर चोर की तलाश में लगी है। अरशद ने बताया कि करीब ढाई लाख रुपए कीमत की उनकी बुलेट थी।
चौकी के बगल चोरी से खुली गश्त की पोल
अनवरगंज थाने की बांसमंडी चौकी के बगल बुलेट चोरी से पुलिस गश्त की पोल खुल गई। इलाके के लोगों ने इस बात को लेकर आक्रोश भी जताया। उनका कहना था कि पुलिस गश्त नहीं होती है। इसी के चलते सर्दी बढ़ते ही फिर से चोर सक्रिए हो गए हैं। लोगों का कहना था कि जब चौकी के बगल लोग सुरक्षित नहीं तो दूसरी जगह का क्या होगा।