हर घर में जले स्वदेशी दीप, हर हाथ में हो स्थानीय उत्पाद : नितिन अग्रवाल

# ## UP

दीपावली के मौके पर वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत से गुरुवार को जीआईसी ऑडिटोरियम परिसर में स्वदेशी मेले का भव्य शुभारंभ हुआ। मेले का उद्घाटन प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया।

अपने संबोधन में मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और बाय लोकल के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। स्वदेशी मेला न केवल परंपरा, संस्कृति और स्थानीय कला का संगम है, बल्कि यह स्थानीय उद्यमियों, शिल्पकारों, बुनकरों व स्व-सहायता समूहों के लिए अपने उत्पादों की मार्केटिंग करने का एक प्रभावी मंच भी है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन प्रदेश की आर्थिक प्रगति के साथ-साथ ग्रामीण व शहरी शिल्प और उत्पादों को नया जीवन देते हैं। दीपावली जैसे पर्व पर हमें अधिक से अधिक स्वदेशी उत्पादों को अपनाना चाहिए, जिससे न केवल स्थानीय कारीगरों की मेहनत को सम्मान मिलेगा, बल्कि जिले की अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा।

उन्होंने कहा कि हर घर में स्वदेशी दीप जले और हर हाथ में स्थानीय उत्पाद हो। कार्यक्रम में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि यह मेला 18 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक आमजन के लिए खुला रहेगा। मेले में विभिन्न विभागों, एमएसएमई इकाइयों, खादी ग्रामोद्योग, हथकरघा, स्वयं सहायता समूहों और महिला उद्यमियों के स्टॉल लगाए गए हैं, जो आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं।

मंत्री ने मेले में भ्रमण कर विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया, उत्पादों की गुणवत्ता की सराहना की और शिल्पकारों से संवाद कर उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष इं. जयदीप सिंह, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि, यूनियन पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी व भारी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।