सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में पोस्टमार्टम हाउस बनकर तैयार, MBBS स्टूडेंट के लिए विशेष व्यवस्था की गई

# ## UP

(www.arya-tv.com) इटावाः एक लंबे अर्से से जिसका इंतजार था वो अब आकर पूरा हुआ है. असल में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओ के लिए अत्याधुनिक पोस्टमार्टम केंद्र के स्थापना करने का खागा साल 2005 में खींचा गया था, लेकिन तकनीकी कारणों से इस स्थापना नहीं हो पा रही थी. अब इसका शुभारंभ हो गया है.

उत्तर प्रदेश के इटावा स्थित सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में अत्याधुनिक पोस्टमार्टम हाउस का शुभारंभ कुलपति प्रभात कुमार ने किया. कुलपति डॉ.प्रभात कुमार सिंह ने मेडिकल कॉलेज की प्रथम तल पर स्थित नवनिर्मित व आधुनिक पोस्टमार्टम हाउस का उद्घाटन किया. प्रभात कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम के लिए अब मृतक के परिजनों को 20 किलोमीटर दूर इटावा नहीं जाना होगा. फॉरेंसिक विभाग विशेषज्ञ द्वारा उच्च स्तरीय व गुणवत्तापरक पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर पुलिस व न्यायिक प्रक्रिया में भी मदद मिलेगी व मेडिकल छात्र-छात्राओं को अनुसंधान कार्यों व शैक्षिक पाठ्यक्रम में भी मदद मिलेगी.

फॉरेंसिक मेडिसिन एवं टॉक्सोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. वेदांत कुलश्रेष्ठ ने बताया कि शवों के पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस में एक रैंप और एक लिफ्ट का अलग से निर्माण हुआ है व पुलिस कक्ष और परिजनों के बैठने के लिए वेटिंग रूम की भी उचित व्यवस्था की गई है. पोस्टमार्टम हाउस में मेडिकल छात्र-छात्राओं के लिए एक सेमिनार रूम भी बनाया गया है. जिससे उन्हें पोस्टमार्टम के बाद तकनीकी शिक्षा के बारे में जानकारी दी जा सके.