(www.arya-tv.com) इटावा जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान के तहत एक अनोखी पहल की गई है. इटावा शहर की एमए की छात्रा सृष्टि परिहार को एक दिन के लिए जिलाधिकारी (डीएम) बनाया गया. सृष्टि ने डीएम कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए दिशा-निर्देश भी दिए.
लोगों की समस्याएं सुनीं और दिए समाधान के निर्देश
सृष्टि ने डीएम कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान लोगों की शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए. इस दौरान जिलाधिकारी अवनीश राय, सीडीओ अजय कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह और वन स्टॉप सेंटर के प्रभारी भी उपस्थित थे. सृष्टि ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी पूरी कोशिश है कि सभी शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान हो.
शिक्षा पर जोर और छात्रों को संदेश
मीडिया से बातचीत के दौरान सृष्टि ने छात्रों को संदेश दिया कि शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि बिना पढ़ाई के कुछ भी संभव नहीं है, इसलिए छात्रों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए और फालतू चीजों में समय बर्बाद नहीं करना चाहिए. उन्होंने अपील की कि छात्र देश के विकास के कार्यों पर ध्यान दें और उसमें सक्रिय रूप से हिस्सा लें.
जिलाधिकारी अवनीश राय की प्रतिक्रिया
जिलाधिकारी अवनीश राय ने सृष्टि को एक दिन का डीएम बनाए जाने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि युवा पीढ़ी जिम्मेदारी के पदों पर बैठकर आने वाले चुनौतियों को समझ रही है. नए लोगों के फ्रेश आइडिया से हमें भी नई चीजें सीखने का मौका मिलता है. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे अभियानों से देश सेवा के लिए डायवर्सिटी के नए अवसर मिलते हैं, जो युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देते हैं.