इं.राजवर्धन सिंह ने ऐसा काम किया जो कोई कर न सका!

Lucknow

(www.arya-tv.com बृजेश कुमार मिश्रा उर्फ पंडित जी)

पुरानी कहावत है कि बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया इसी चकाचौंध में हमारे युवा खो से गये हैं उनको उपने माता पिता की याद सिर्फ जरूरत के समय ही आती है। ऐसा आप लोगों ने अकसर पढ़ा और देखा होगा।​ फिलहाल कृष्णा नगर के इं.राजवर्धन सिंह ने इन्हीं घटनाओं से प्रेरण लेकर अपने बुजुर्गों के लिए ​कुछ ऐसा करने की सोची जो कल्पना से परे है।

राजवर्धन ने अपने क्षेत्र में बुजुर्गशाला का स्थान ही बना डाला जिसमें हमारे बुजुर्ग आराम से घर की कुछ पल आपस में बिता सकते हैं और अपना दुख:दर्ज आपस में बांट सकते हैं। इं.राजर्धन ने क्षेत्र में बजरंगनगर,इन्द्रलोक कालोनी,भोलाखेड़ा में बुजुर्गों के बैठने के लिए विशेष स्थान बनवाया है। जिसकी क्षेत्र में भूरी—भूरी प्रशंसा हो रही है।