न​गर निगम जोन 8 – खजाना चौराहा से स्काई हिल्टन तक दोनों पटरी पर अतिक्रमण हटाया गया

Lucknow

लखनऊ: नगर निगम लखनऊ द्वारा आज खजाना चौराहा से स्काई हिल्टन तक दोनों पटरी पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध एक सघन अभियान चलाया गया। यह कार्यवाही जोन-8 के अंतर्गत की गई, जिसमें जोनल अधिकारी के नेतृत्व में 296 टीम कर्मियों ने मिलकर सार्वजनिक पथों से अवैध रूप से लगाए गए ठेले, सब्जी मंडियां, फलों की दुकानें और अस्थायी निर्माणों को हटाया।

सोमवार को हुई इस कार्यवाही में स्थानीय पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लिया गया, ताकि अतिक्रमण हटाने के दौरान कोई अव्यवस्था उत्पन्न न हो। मौके पर उपस्थित जोन-8 के जोनल अधिकारी अजीत कुमार राय एवं अन्य अधिकारीगण ने कार्य की निगरानी की और सुनिश्चित किया कि पूरा अभियान शांतिपूर्ण व प्रभावी ढंग से सम्पन्न हो।

इस दौरान नगर निगम ने अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध सख्ती दिखाते हुए ₹15,000 का जुर्माना भी वसूला, जो आगे ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए एक स्पष्ट संदेश है। नगर निगम द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस प्रकार के अतिक्रमण भविष्य में पुनः न हों, इसके लिए संबंधित थाना क्षेत्र को नियमित निरीक्षण एवं आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम की इस कार्यवाही का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि आगे भी इसी तरह के अभियान चलाए जाएंगे, जिससे जनसुविधा बाधित न हो और शहर की सड़कों पर सुगम यातायात व्यवस्था बनी रहे।