(www.arya-tv.com) मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने एपल के मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट ‘विजन प्रो’ को लेकर कहा कि विजन प्रो कंप्यूटिंग के भविष्य की दृष्टि से अच्छा डिवाइस हो सकता है, लेकिन यह वैसा नहीं है, जैसा मैं चाहता हूं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस डिवाइस में ऐसी टेक्नोलॉजी यूज नहीं की गई है, जिसे मेटा ने अभी तक एक्सप्लोर नहीं किया है। वहीं, टेस्ला, स्पेसएक्स और ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर पर मीम शेयर करते हुए विजन प्रो की कीमत को लेकर मजाक उड़ाया है।
दरअसल, एपल ने तीन दिन पहले ही WWDC23 इवेंट में अपना पहला AR/VR हेडसेट ‘विजन प्रो’ लॉन्च किया है। तभी से यह चर्चा में बना हुआ है।
बड़े यूजर बेस तक पहुंचेगा ‘क्वेस्ट 3’
जुकरबर्ग ने अपने अपकमिंग मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट ‘क्वेस्ट 3’ की तुलना ‘विजन प्रो’ से की। उन्होंने कहा कि विजन प्रो की तुलना में क्वेस्ट 3 काफी सस्ता है, जिसके कारण यह बड़े यूजर बेस तक पहुंचेगा।
दरअसल, एपल के ‘WWDC23’ इवेंट से ठीक पहले जुकरबर्ग ने मेटा का मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट ‘क्वेस्ट 3’ अनवील किया था। उन्होंने बताया था कि इसकी शुरुआती कीमत 499 डॉलर (करीब ₹41 हजार) होगी। इसके साथ ही जुकरबर्ग ने कहा था कि 27 सितंबर को मेटा के कनेक्ट कॉन्फ्रेंस के दौरान क्वेस्ट 3 के बारे में ज्यादा जानकारी दी जाएगी।
मेटा की बढ़ी चिंताएं
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, एपल के पहले मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट लॉन्च होने के बाद VR हेडसेट मार्केट में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए मेटा की चिंताएं बढ़ गई है। मार्केट रिसर्च फर्म आईडीसी के मुताबिक, साल 2022 में दुनियाभर में कुल 8.8 मिलियन वर्चुअल रियलिटी हेडसेट बेचे गए, जिसमें से सबसे अधिक लगभग 80% डिवाइस मेटा के शामिल थे।
एडवांस्ड न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट पर बेस्ड है डिवाइस
‘विजन प्रो’ एडवांस्ड न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) बेस्ड है। यह NPU आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग एल्गोरिदम का इस्तेमाल करते हुए यूजर के आसपास के माहौल का रियल टाइम में विश्लेषण कर ऑग्मेंटेड रियलिटी का अलग अनुभव देगा। चाहे वास्तविक जगत पर वर्चुअल चीजों को प्रस्तुत करना हो या उससे संबंधित सूचनाएं देनी हों, ‘विजन प्रो’ डिवाइस बहुत ही आसानी से डिजिटल कंटेंट को हमारी रोजमर्रा की जिंदगी से जोड़ देता है।
एपल विजन प्रो की कीमत करीब 2.88 लाख रुपए
Apple विजन प्रो 2024 की शुरुआत में बाजार में आने के लिए तैयार है, जिसकी एक्सपेक्टेड रिटेल प्राइस 3,499 डॉलर (करीब 2.88 लाख रुपए) से शुरू होने की उम्मीद है। कई लोग इस गेम-चेंजिंग डिवाइस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
जैसा कि एपल विजन प्रो ने ऑग्मेंटेंड रियल्टी के भविष्य के लिए प्लेटफॉर्म तैयार किया है, यह स्पष्ट है कि एपल Inc. टेक इंडस्ट्री में एक लीडर के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करते हुए, इनोवेशन की सीमाओं को आगे बढ़ाएगा।