15 नवंबर से शहर में दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक नगर बसें

Lucknow

Arya TV Lucknow : (Arjun Singh)

नगरीय परिवहन बेड़े में शामिल की जाने वाली इलेक्ट्रिक बस आने में अभी एक माह का वक्त और लगेगा। अब इसकी नई तारीख 15 नवंबर बताई जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक इसके पीछे बैटरी की समय से आपूर्ति न हो पाने की वजह से बस आपूर्ति में विलंब हो रहा है।

दरअसल नगर बस का बेड़ा खटारा हो चुका है। नगरीय निदेशालय की मंशा है कि शहरवासियों को जल्द से जल्द प्रदूषण रहित नगर बस सेवा उपलब्ध कराई जाए और खटारा बसों को बेड़े से हटाया जाए। इसके लिए प्रोटोटाइप बस आनी थी। तीन बार तारीखें तय हो चुकी हैं। अब 15 अक्टूबर के स्थान पर इलेक्ट्रिक बस 15 नवंबर को आएगी।

संयुक्त निदेशक नगरीय निदेशालय अजीत सिंह ने बताया कि शुरुआत में नई व्यवस्था में थोड़ी दिक्कत आ रही है.  कह सकता हूं कि इससे भी कम अवधि में सारी बसों की आपूर्ति हो जाएगी। सुरक्षा पहलुओं पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। बैटरी ही इलेक्ट्रिक बस की अहम चीज होगी। इसे अति सुरक्षित होना चाहिए। इसी नजरिए से थोड़ा विलंब हो रहा है।

संयुक्त निदेशक के मुताबिक 25 मई 2018 को टाटा मोटर के साथ करार किया गया था। अनुबंध की शर्तो के अनुसार 40 इलेक्ट्रिक बस कंपनी द्वारा आपूर्ति की जानी थी।

Image result for electric bus

करीब 34 करोड़ 28 लाख रुपये कीमत की इन बसों की आपूर्ति आठ सप्ताह में की जानी थी। यानी 27 अगस्त 2018 तक बसों की आपूर्ति हो जानी थी। तय समय पर सप्लाई न हो पाने पर नगरीय परिवहन की ओर से कंपनी पर 34 लाख 38 हजार रुपये जुर्माना लगाया जा चुका है।

अजीत सिंह ने बताया कि 15 अक्टूबर तक आपूर्ति न हो पाने की दशा में कंपनी पर अधिकतम साढ़े तीन करोड़ करोड़ रुपये का जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान है। लिहाजा शर्तों के मुताबिक अब पुन: जुर्माना लगाया जाएगा।