लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) के प्रबंधन अध्ययन विभाग के एमबीए छात्रों ने 14 फरवरी 2025 को हरदोई जिले के संडीला स्थित एचसीएल समुदाय केंद्र का शैक्षणिक दौरा किया। इस अध्ययन भ्रमण का नेतृत्व विभागाध्यक्ष एवं डीन प्रो. अमित कुमार सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। उनके साथ सहायक प्रोफेसर डॉ. रमेश कुमार चतुर्वेदी एवं डॉ. अर्पित शैलेश भी मौजूद रहे। इस दौरान एचसीएल समुदाय की ओर से सौरभ तिवारी एवं उनकी टीम ने छात्रों को विस्तृत जानकारी प्रदान की और विभिन्न परियोजनाओं की कार्यप्रणाली को गहराई से समझाया।
दौरे के दौरान छात्रों ने एचसीएल कॉरपोरेशन की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) पहल, एचसीएल समुदाय के अंतर्गत संचालित विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान छात्रों ने कृषि तकनीकी प्रशिक्षण (CATT) केंद्र का दौरा किया, जहां उन्होंने जाना कि एचसीएल किसानों को आधुनिक तकनीकों से सशक्त बनाने में कैसे सहायता कर रहा है। इसके बाद छात्रों ने बनास डेयरी का भ्रमण किया और जाना कि कैसे सहकारी संस्थाएं ग्रामीण समुदायों को दूध संग्रहण एवं विपणन में सहयोग प्रदान कर उनकी सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति कर रही हैं।
इसके अलावा, छात्रों ने मॉडल पंचायत केंद्र, सौर ऊर्जा संयंत्र, और आदर्श स्वास्थ्य सुविधा केंद्र का भी अवलोकन किया। इन सभी परियोजनाओं में स्थानीय समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित की गई है, जिससे उन्हें आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है।
इस शैक्षणिक दौरे ने छात्रों को ग्रामीण विकास, सतत विकास लक्ष्यों (SDG), और कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व की व्यवहारिक समझ प्रदान की। विश्वविद्यालय प्रशासन एवं छात्रों ने एचसीएल समुदाय पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे उद्योग-शैक्षणिक सहयोग की संभावनाओं को प्रोत्साहित करने पर बल दिया।