पढ़ाई के साथ कमाएं लाखों रूपये,DHP डिप्लोमा करके Homeopathy में बनाए Career

Education
  • पढ़ाई के साथ कमाएं लाखों रूपये,DHP डिप्लोमा करके Homeopathy में बनाए Career

(www.arya-tv.com)पूरे देश में विभिन्न राज्यों के द्वारा Homeopathy में रोजगार परख दो वर्षीय कार्यक्रम  (DHP) डिप्लोमा इन होम्योपैथी फार्मेसी चलाया जाता है। इस कोर्स में सरकारी नौकरी के साथ रोजगार के विभिन्न अवसर मिलते हैं। इस कोर्स के द्वारा एक सफल व्यवसाय को शुरू किया जा सकता है और मौका आने पर सरकारी नौकरी के अवसर भी उपलब्ध रहते हैं। Lucknow की बात करें तो आर्यकुल फार्मेसी कालेज जो आर्यकुल ग्रुप ऑफ कालेज का एक फार्मेसी विभाग है। उसके द्वारा संचालित किया जाता है। आर्यकुल होम्योपैथी फार्मेसी की Lucknow शाखा के साथ सीतापुर और रायबरेली शाखा में भी इस कोर्स का संचालन किया जाता है। जिसमें कुल मिलाकर 300 सीटों की सुविधा है।

कोर्स का नाम: DHP Diploma in Homeopathy Pharmacy

कोर्स की मान्यता: उ.प्र.सरकार द्वारा स्थापित होम्योपैथी बोर्ड से इस कोर्स की मान्यता होती है जो कि किसी भी सरकारी नौकरी के मान्य है।

कोर्स की अवधि: इस कोर्स की अवधि दो वर्ष है।

कोर्स में सरकारी नौकरी के अवसर: इस कोर्स को करने के बाद सरकारी नौकरी के अवसर हमेशा खुल रहते हैं। जैसे ही सरकार द्वारा होम्योपैथी फार्मासिस्ट की नौकरी निकलती है वैसे ही इसको भर कर नौकरी में आवेदन किया जा सकता है।

कोर्स में प्राइवेट नौकरी के अवसर: सरकारी नौकरी के साथ ही इस कोर्स में पूरे जीवन भर प्राइवेट नौकरी के अवसर उपलब्ध रहते हैं उदाहरण के लिए इस कोर्स को करने के बाद किसी भी होम्योपैथी अस्पताल या होम्योपैथी की कम्पनी में नौकरी प्राप्त की जा सकती है। इसके साथ ही किसी भी होम्योपैथी दवा की कम्पनी में एम.आर.की नौकरी आसानी से मिल जाती है।

इस कोर्स में अपने व्यवसाय के अवसर: इस कोर्स में सरकारी, प्राइवेट के साथ ही अपना रोजगार करने का सुनहरे अवसर का विकल्प सदा खुला रहता है। जिसके द्वारा हम अपनी होम्योपैथी फार्मेसी की दुकान खोल सकते हैं और आराम से एक अच्छा व्यवसास आरम्भ कर सकते हैं। जिसकी लागत बहुत ही कम आती है।

कोर्स की पढ़ाई : कोर्स में पढ़ाई की बात की जाए तो आर्यकुल में एम.डी. डाक्टरों की वरिष्ठ टीम द्वारा बच्चों को पढ़ाई करवायी जाती है। जिसमें मुख्य रूप में प्रो.डॉ.तेज अस्थाना जो कि होम्योपैथी कालेज से एम.डी.कर सेवा भावना के साथ आर्यकुल मेें विभाग प्रमुख के तौर पर अच्छे होम्योपैथी फार्मासिस्ट की फौज तैयार करा रहे हैं। जिसकी नौकरी कैम्पस द्वारा ही लग जाती है। फिर भी सीटें कम होने के कारण कम्पनियों की मांग को पूरा करने में दिक्कत होती है। इनके साथ ही डॉ.बृजेश यादव जो कि होम्योपैथी में शोध पर विशेष ध्यान रखते हैं उनके द्वारा विभिन्न प्रकार से इस फील्ड के बच्चों को भविष्य के लिए तैयार किया जाता है। डॉ.बृजेश यादव की बात करें तो इनके बारे में यह माना जाता है कि जो रोग बहुत ही मुश्किल से ठीक होता है उस रोग को डॉ.बृजेश बहुत ही आसानी से ठीक करने में सक्षम होते हैं। इस विद्या को वह ईश्वर की देन मानते हैं।

कोर्स की फीस: कोर्स में फीस की बात करें तो आरक्षित वर्ग के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही स्कालरशिप योजना के तहत बहुत ही सस्ते में कोर्स को पूरा कर सकते हैं। पर सामान्य वर्ग के बच्चों के लिए कुछ शुल्क का निर्धारण किया गया है जो कि बहुत ही कम है।

एडमिशन की तिथि :इस कोर्स में एडमिशन करने की अंतिम तिथि जल्द ही होने वाली है। इसलिए जल्द ही इस कोर्स में एडमिशन लेने वाले मो. 6394030046, 7985653889, 9005092455, 9721643344 पर सम्पर्क करके जल्द ही प्रवेश ले सकते हैं और जीवन में अपने दम पर कुछ करके दिखा सकते हैं। इसके साथ ही आर्यकुल की वेबसाइट https://www.aryakul.org.in/ पर जाकर अन्य कोर्सो की जानकारी के साथ एडमिशन करा सकते हैं।