पहले माफिया गिराता था मकान, अब कानून ढहा रहा ‘साम्राज्य’, आंकड़ों यही बताते हैं

Prayagraj Zone UP

(www.arya-tv.com) प्रयागराज का कसारी-मसारी इलाका। कब्रिस्तान में कुर्सी लगाकर बैठा माफिया। उसने अंगुली उठाकर इशारा किया तो जेसीबी से एक-एक कर कई निर्दोष लोगों के मकान गिरा दिए गए। उस वक्त शासन, प्रशासन और पुलिस की व्यवस्था पंगु नजर आई। गाढ़ी कमाई से आशियाना बनाने वालों के सपने चूर हुए तो मन में खौफ बैठ गया। वक्त बदला, सरकार बदली तो आपरेशन माफिया शुरू हुआ। तब कई माफिया ही नहीं बल्कि उसके तमाम गुर्गों के आलीशान मकान जमींदोज कर दिए गए। मजबूत आत्मबल, सशक्त प्रशासन ने माफिया के साम्राज्‍य को ही ढहा दिया।

संगठित अपराध व भूमाफिया के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई : एसएसपी

प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार कहते हैं कि जनसेवा करना, कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखना, अपराध पर अंकुश लगाना और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना पुलिस की जिम्मेदारी है। संगठित अपराध के खिलाफ और भू-माफिया पर कार्रवाई जारी रहेगी।