IAS नहीं बन सका तो करने लगा चोरी, एक अश्लील MMS ने पहुंचाया सलाखों के पीछे?

# ## National

(www.arya-tv.com)छत्तीसगढ़ के दुर्ग में दबोचे गए चोर ने चौंकाने वाली बातें पुलिस को बताई हैं। युवक ने चोरी की वारदातें इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद शुरू कीं। आरोपी विनय कुमार साहू है, जो अहिरवारा के वार्ड नंबर 2 का रहने वाला है। पुलिस को आरोपी ने बताया है कि वह यूपीएससी एग्जाम क्रैक करके आईएएस अधिकारी बनना चाहता था। लेकिन उसे सफलता हाथ नहीं लगी। जिसके कारण वह चोरी की वारदातें करने लगा। आरोपी काफी शातिर था, लेकिन एक ही घर को बार-बार टारगेट करके वह फंस गया। इससे पुलिस ने उसे आसानी से ट्रेस कर लिया। इस 28 साल के चोर और ब्लैकमेलर का किस्सा दिलचस्प है। छह साल पहले तक आरोपी ने यूपीएससी की जमकर तैयारी की। फेल होने के बाद अपराध का रास्ता चुना। वह चोरी करने लगा, लेकिन एक ऐसी गलती हो गई, जिसने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

आरोपी कामचोर है, जो बार-बार एक ही घर को निशाना बनाने लगा। जिसके कारण पुलिस को उसे ट्रेस करने में दिक्कत नहीं हुई। दुर्ग के एक दंपती ने पुलिस के सामने ब्लैकमेलिंग की शिकायत की थी। दंपती ने बताया था कि किसी ने उनका इंटीमेंट वीडियो चोरी से बनाया है। अब उनको वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की डिमांड की जा रही है। आरोपी लगातार फोन कॉल उनको कर रहा है। वीडियो को नेट पर डालने की धमकियां दी जा रही हैं।

पुलिस की जांच में सामने आईं चौंकाने वाली बातें

पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। फुटेज में संदिग्ध दिखा, जिसको पकड़ा तो अजीब खुलासा हुआ। आरोपी दूसरे लोगों के नंबर से फोन कर रहा था। वह लेबर क्लास लोगों के फोन मांगता और कॉल करता। उसने सोचा था कि ऐसा करेगा तो हाथ नहीं आएगा।आरोपी विनय को पुलिस ने अरेस्ट किया तो उसने बताया कि दंपती के घर में चोरी की नीयत से घुसा था। लेकिन उस दौरान दंपती रोमांस कर रहा था। उसने चुपचाप वीडियो बना लिया और बाद में किसी तरह महिला के पति का नंबर हासिल किया। जिसके बाद उनको कॉल कर ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी 2017-2018 में दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी के लिए गया था। वह इससे पहले स्नैचिंग और चोरी की वारदातें कर चुका है। कई घरों में तो 3-3 बार हाथ साफ कर चुका है।