जू के टॉय ट्रेन ड्राइवर पर गैर-इरादतन हत्या की FIR:ड्राइवर की लापरवाही से हुई थी महिला की मौत

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  कानपुर चिड़ियाघर में टॉय ट्रेन चलाने वाले ड्राइवर के खिलाफ रविवार को नवाबगंज थाने की पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की एफआईआर दर्ज की है। ड्राइवर की लापरवाही से जू घूमने गई एक महिला की टॉय ट्रेन में बैठने के दौरान हादसे में मौत हो गई थी। महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

जू में टॉय ट्रेन ड्राइवर की लापरवाही से महिला की हुई थी मौत

एसीपी स्वरूप नगर मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि 26 नवंबर को चिड़ियाघर में टॉय ट्रेन की चपेट में आने से महिला अंजू शर्मा (44) की मौत हो गई थी। पति सुबोध ने नवाबगंज थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि ट्रेन चालक की लापरवाही से अंजू की मौत हुई थी।

अंजू ट्रेन में बैठने ही जा रही थीं, कि ड्राइवर ने तेज रफ्तार से आगे बढ़ा दिया। इसके साथ ही जू के प्लेटफॉर्म में मानक के विपरीत लोहे के पिलर लगे हुए है। इसके चलते हादसा हुआ था।

मृतक महिला अंजू के पति की तहरीर के आधार पर रविवार को ट्रेन चालक के खिलाफ नवाबगंज थाने में गैर इरादतन हत्या और लापरवाही से वाहन चलाने की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है। जल्द ही पूरे मामले में पुलिस चिड़ियाघर प्रशासन से पूछताछ करेगी।

जू प्रशासन से पूछताछ करेगी पुलिस

एसीपी स्वरूप नगर ने बताया कि चिड़ियाघर प्रशाासन से हादसे के मामले में पूछताछ की जाएगी। अगर लगाए गए आरोप जांच में सही पाए गए तो टॉय ट्रेन के ड्राइवर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के साथ ही जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। अगर किसी और कर्मचारी या अफसर का लापरवही में नाम आया तो उसका भी नाम बढ़ाया जाएगा।