यूपी में अब गाड़ी तेज चलाई तो कटेगा चालान, पुलिस लगाएगी पी टू जेड कैमरे और स्पीड रडार मीटर

# ## Kanpur Zone

(www.Arya Tv .Com)  कानपुर शहर में आए दिन होने वाले हादसों से शहर की सड़कों पर खून और अस्पतालों में घायलों की संख्या बढ़ रही है. इसकी वजह बाईकों और कारों से हवा में बाते करने वाले वो लोग शामिल है. जो अपने शौक और स्टाइल के चक्कर में खुद तो मौत के मूंह में पहुंचते है, साथ ही दूसरों की जिंदगी भी मौत के मुहाने पर पहुंचा देते हैं. इन हादसों को कम करने के लिए कानपुर पुलिस पी टू जेड कैमरे और स्पीड रडार मीटर का उपयोग करेगी.

कानपुर पुलिस शहर के उन सबसे ज्यादा हादसों वाले स्पॉट को चिन्हित कर रही है. जहां हादसे सबसे ज्यादा होते हैं. ऐसे स्पॉट्स पर पुलिस अब पी टू जेड कैमरे लगाने की तैयारी कर रही है. जो बिना किसी दिक्कत के ओवर स्पीड को रीड करके तेज रफ्तारों चलाने वाले वाहनों की जानकारी ऑटोमेटिक कंट्रोल रूम भेज देगा. इसके बाद वहां से वाहन मालिक के घर अपने आप चालान पहुंच जाएगा. यहां तक की पी टू जेड कैमरों के साथ स्पीड रडार मशीन भी अपना काम करेगी.

चालान होने से रफ्तार पर लगाम
कानपुर में सबसे ज्यादा हादसे वालेस्थानों को चिन्हित कर वहां पी टू जेड कैमरों के साथ स्पीड रडार मशीन भी लगायी जाएंगी, जो गाड़ियों का चलान उनकी स्पीड के हिसाब से करेगी. जितनी स्पीट मानक के बाहर होगी उतना चालान की राशि होगी. अगर किसी गाड़ी की नंबर प्लेट नही है या मानक के विपरीत है तो वो गाडियां सीज होने की स्थिति में आ जाएगी और जानकारी गाड़ी मालिक को मोबाइल पर मेसेज के जरिए या उनके निवास पर चलान पहुंच जाएगी.

क्या बोले अधिकारी
वहीं इस मामले में एसीपी महेश कुमार ने जानकारी दी की शहर के 5 सबसे ज्यादा हादसे वाले स्पॉट को फिलहाल चिन्हित किया गया है. जहां ये पी टू जेड कैमरे लगाए जायेंगे. इनके साथ स्पीड रडार मीटर भी होंगे. जो गाड़ियों की स्पीड का आंकलन कर चलन करने में सहायक होंगे. इससे शहर में हादसों पर लगाम लगेगी. क्योंकि ज्यादा स्पीड से चलने वाले वाहन चलान होने के डर से ही शायद धीमे चलने लगे. इन कैमरों को मार्च में लगाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.