- डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने “प्रोफेशनल सम्मेलन” में सहभागिता की
(www.arya-tv.com)राज्यसभा सांसद, राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी डॉ. सुधांशु त्रिवेदी सहकारिता भवन हजरतगंज में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत आयोजित “प्रोफेशनल सम्मेलन” में विभिन्न मुद्दों पर वार्ता की।
राज्यसभा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने बुधवार की शाम सहकारिता भवन हजरतगंज में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान आयोजित प्रोफेशनल सम्मेलन से पहले मीडिया से बातचीत की।
सम्मेलन के दौरान सुधांशु त्रिवेदी ने अलग-अलग प्रोफेशन से जुड़े लोगों को संबोधित किया। साथ वर्तमान में चल रहे एसआईआर अभियान की भी जानकारी दी। उन्होंने अपना एसआईआर फॉर्म भी भरा। उन्होंने कहा कि विपक्ष को किसी संवैधानिक संस्था पर भरोसा नहीं है।
हम 2014 के बाद से लगातार देखते चले आ रहे हैं, कि हर हार के बाद कांग्रेस और विपक्ष के सहयोगी कभी ईवीएम पर ठीकरा फोड़ते हैं, तो कभी वोटर लिस्ट पर सवाल उठाते हैं। कभी इलेक्शन कमीशन को कुछ कहते हैं तो कभी प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई पर सवाल उठाते हैं।
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हम अपनी नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के आधार पर लगातार जीत हासिल कर रहे हैं. आगे भी करते रहेंगे। वोट चोरी के आरोप का जवाब उनको बिहार में जनता ने दे दिया।
