- करियर सेंटर एंड कंसल्टेंसी सर्विसेज, लखनऊ द्वारा डॉ. रिज़वान अहमद का पीएच.डी. पूर्ण करने पर सम्मान
लखनऊ। करियर सेंटर एंड कंसल्टेंसी सर्विसेज, लखनऊ द्वारा फार्मास्यूटिकल साइंसेज़ में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएच.डी.)की उपाधि सफलतापूर्वक प्राप्त करने पर डॉ. रिज़वान अहमद को सम्मानित किया गया।
डॉ. रिज़वान अहमद की यह उल्लेखनीय शैक्षणिक उपलब्धि उनकी निरंतर मेहनत, लगन एवं फार्मास्यूटिकल अनुसंधान के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान को दर्शाती है। उनका यह शोध कार्य विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं एवं शैक्षणिक जगत से जुड़े पेशेवरों के लिए प्रेरणास्रोत है।
इस अवसर पर करियर सेंटर एंड कंसल्टेंसी सर्विसेज, लखनऊ के निदेशक डॉ. अल्ताफ हुसैन ने डॉ. रिज़वान अहमद को सम्मान-पत्र प्रदान करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि डॉ. रिज़वान अहमद अपने ज्ञान एवं शोध अनुभव के माध्यम से फार्मास्यूटिकल शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
करियर सेंटर एंड कंसल्टेंसी सर्विसेज, लखनऊ सदैव शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने तथा शोध एवं उच्च शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विद्वानों के समर्थन हेतु प्रतिबद्ध है।
संस्था द्वारा डॉ. रिज़वान अहमद के उज्ज्वल भविष्य एवं उनके शैक्षणिक एवं व्यावसायिक जीवन में निरंतर सफलता की कामना की गई।
