सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा सोमवार को ‘तीन साल बेमिसाल – सरोजनीनगर आभार दिवस’ पहल के अंतर्गत विकास प्रदर्शनी का अवलोकन एवं सीएसआर फण्ड से विकास कार्यों का लोकार्पण / शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। . राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के डॉ. अम्बेडकर सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह मौजूद रहे।
वित्त एवं संसदीय मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कर्मठता, बुद्धि और समाज सेवा का अभूतपूर्व संगम डॉ. राजेश्वर सिंह के व्यवहार से देखने को मिला है। अपनी मेहनत के बल पर पुलिस सेवा में आये थे, जिनमे मन में सेवा का भाव है वो कभी न कभी प्रस्फुटित जरुर होता है। प्रशासनिक सेवा से इस्तीफ़ा देने के बाद इन्होने अपनी मेहनत और पुरुषार्थ के बल पर, मन में सेवा का भाव लेकर कार्य किया। उसी सेवा भाव का परिणाम है कि आज 41 विभागों की 4118 परियोजनाओं को 3 वर्ष में धरातल पर उतारा गया है, हर वर्ग को समाहित किया है, ऐसा पुरुषार्थ मैंने अपने 37 साल के सार्वजानिक जीवन में कभी नहीं देखा।