डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया पीएचसी सरोजनीनगर में पंचकर्म केंद्र का उद्घाटन और सीएचसी-पीएचसी को दिए 5 लाख के संसाधन

Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ। सरोजनीनगर में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और अध्याय जोड़ते हुए विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने गुरुवार को सरोजनीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में आयुर्वेदिक पंचकर्म केंद्र का लोकर्पण किया। साथ ही सीएचसी सरोजनीनगर और क्षेत्र के सभी 7 पीएचसी में चिकित्सा सुविधाओं और संसाधनों में प्रसार के लिए सीएसआर के माध्यम से 5 लाख के उपकरण तथा पीएचसी हरौनी को एक वाटर कूलर भी प्रदान किया।

उन्होंने कहा कि जब गरीब आदमी बीमार होता है तो सबसे पहले पास के सीएचसी-पीएचसी ही जाता है, ऐसे में यह आवश्यक है कि क्षेत्र के हेल्थ सेंटर आधुनिक सुविधाओं से लैस हो, वहां हर सुविधा-संसाधन उपलब्ध हो ताकि यहां आने वाले व्यक्ति को तत्काल मदद मिल सके। हमारा संकल्प है कि सरोजनीनगर के सभी सीएचसी-पीएचसी अपग्रेड हो, यहां आधुनिक सुविधाएं, मशीनें हो, ताकि हर व्यक्ति को बेहतर इलाज मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने नादरगंज पीएचसी में हर सुविधा-संसाधन उपलब्ध करवाकर उत्तर प्रदेश की नंबर 1 पीएचसी के रुप में स्थापित करने का भी संकल्प लिया।

उन्होंनें बताया कि लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में सुविधाएं बढ़ी है, अब वहां सीटी स्कैन, ब्लड बैंक, आंखों की सर्जरी की सुविधा है। विधायक निधि से ओपीडी में विस्तार तथा दिव्यांगों के लिए सुविधाएं बढ़ाई गई हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने बताया कि प्रदेश में चिकित्सा सेवाएं बढ़ाने तथा हर बुनियादी आवश्यकता को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार भी प्रयासरत है। डॉक्टरों की कमी न हो इसके लिए प्रदेश में मेडिकल की सीट बढ़ाई जा रही हैं। प्रदेश में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में लगभग 2,100 सीटें तथा सरकारी में एमबीबीएस सीटों में 1,800 सीटें बढ़ाई गई हैं। पीजी की लगभग डेढ़ हजार सीटें, पैरामेडिकल स्टॉफ की 2 हजार सीटें तथा नर्सों की 7 हजार सीटें बढ़ी हैं। इसके अलावा प्रदेश भर में हेल्थ एटीएम स्थापित किए जा रहा हैं जहां 60 से अधिक प्रमुख जांचें होती हैं। ‘एक जिला, मेडिकल कॉलेज’ की तर्ज पर प्रदेश में 65 मेडिकल कॉलेज संचालित हैं जबकि 22 निर्माणाधीन हैं।

पीएचसी परिसर के लिए 2500 स्क्वायर फीट में इंटरलॉकिंग, 4,000 स्क्वायर फीट में टीन शेड कवर लाइट, पोडियम, 20 स्टील कुर्सी, 2 एलईडी टीवी, 2 एयर कंडीशनर, सोलर लाइट, समेत अन्य मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन भी विधायक ने दिया।

कार्यक्रम में सरोजनी नगर सीएचसी डॉ. अंशुमान श्रीवास्तव, बेहटा पीएचसी अपूर्व भटनागर, हरौनी पीएचसी डॉ. रश्मि रैना, उतरठिया पीएचसी डॉ. सबर सिंह, बेंती पीएचसी डॉ. अरुण सोनकर, नादरगंज पीएचसी डॉ. कीर्ति कुशवाहा, चंद्रावल पीएचसी डॉ. गरिमा, सरोजनीनगर पीएचसी डॉ. नीरज गुप्ता समेत बड़ी संख्या में चिकित्सक उपस्थित रहे।