डॉ. राजेश्वर सिंह ने युवाओं को दी नई सौगात, धमाकेदार तरीके से हुई लखनऊ की सबसे बड़ी क्रिकेट चैंपियनशिप (ग्रामीण) की शुरुआत

Lucknow
  • दूसरे चरण में पहुंचा सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग, शहरी के बाद ग्रामीण क्रिकेट चैंपियनशिप का हुआ भव्य शुभारंभ
  • खेल से युवाओं में आता है स्पोर्ट्समैनशिप, खिलाड़ी होते हैं सजग और अनुशासित नागरिक : डॉ राजेश्वर सिंह
  • डॉ. राजेश्वर सिंह के पास है संविधान के तीनों स्तंभ विधायिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका का मिश्रित अनुभव : जस्टिस एआर मसूदी

लखनऊ। लखनऊ में क्रिकेट के दीवानों का उत्साह इस समय चरम पर है, इसका कारण सिर्फ आईपीएल ही नहीं बल्कि सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा शुरू की गई क्रिकेट चैंपियनशिप भी है। युवाओं का उत्साह और बढ़ गया जब क्रिकेट चैंपियनशिप (शहरी) के बाद डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को क्रिकेट चैंपियनशिप (ग्रामीण) का शुभारम्भ किया। इस शुभारम्भ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट (लखनऊ बेंच) के जस्टिस अताउर्रहमान मसूदी ने शिरकत की।

सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के अंतर्गत शुरू हुए इस क्रिकेट चैंपियनशिप का लोकप्रियता अब सरोजनीनगर तक ही सीमित नहीं है, यह पूरे लखनऊ में हलचल बन चुकी है। बंथरा स्थित एलआरएसएस इंटर कॉलेज के मैदान में क्रिकेट चैंपियनशिप (ग्रामीण) के शुभारंभ के मौके पर बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ देखने को मिली। पूरे मैदान में उमंग और उत्सव सा माहौल था। ग्रामीणांचल में इस स्तर का आयोजन देख सभी चकित थे, आसपास के लोग भी मुकाबला देखने और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने पहुंचे।

चैंपियनशिप का पहले मुकाबले में मकदूमपुर कैथी क्रिकेट क्लब और हरौनी क्रिकेट यूथ क्लब के बीच खेला गया जिसमें मकदूमपुर कैथी क्रिकेट क्लब ने जीत दर्ज की। मैच के बाद विजयी टीम को पुरस्कृत किया और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। साथ ही डॉ. राजेश्वर सिंह ने खिलाड़ियों को आने वाले मुकाबलों के लिए बधाई दी।

विधायक प्रतिनिधि प्रदीप मिश्रा ने बताया कि  डॉ. राजेश्वर सिंह ने युवा फिजिकली फिट और मेंटली अलर्ट रहे इसके लिए सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग निरंतर जारी है। पहले बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट के बाद अब क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। 170 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया है, यह ऐतिहासिक है। युवा देश का भविष्य है, युवा अपने आप में एक देश है। हमारा प्रयास है कि युवा को पढ़ाई व खेल के हर सुविधा संसाधन मिले और देश का नाम रौशन करें।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस अताउर्रहमान मसूदी ने कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम है जिससे युवाओं में मिलकर कार्य करने की भावना जागृत होती है। सरोजनीनगर का युवा भाग्यशाली है कि उसका नेतृत्व डॉ. राजेश्वर सिंह कर रहे है जिसने पास संविधान के तीनों स्तंभ विधायिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका का मिश्रित अनुभव हैं। अपने इसी अनुभव से वो सरोजनीनगर में विकास कर रहे हैं।

कार्यक्रम में पहुंचे एमएलसी पवन सिंह ने डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा कराए जा रहे कार्यों की सराहना की और सरोजनीनगर को एक प्रदेश की सबसे अच्छी विधानसभा कहा। उन्होंने कहा कि डॉ. राजेश्वर सिंह युवाओं को खेल के उत्कृष्ट मंच उपलब्ध करवा रहे हैं। उनके द्वारा क्षेत्र में सभी सुविधाएं-संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं।

बता दें कि इस चैंपियनशिप में 170 टीमें ने हिस्सा लिया हैं। डॉ. राजेश्वर सिंह का प्रयास है कि युवा ज्यादा से ज्यादा खेले और ​फिट रहें। क्षेत्र के हर युवा को मौका मिले इसीलिए इस क्रिकेट चैंपियनशिप का दो हिस्सों शहरी व ग्रामीण में आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य हर युवा को खेल का बेहतर मंच और अधिक से अधिक अवसर व संसाधन मिले। चैंपियनशिप में स्कूलों की टीमें ने हिस्सा लिया है जहां खिलाड़ियों की अधिकतम उम्र 19 वर्ष निर्धारित की गयी है तथा स्वतंत्र स्पोर्ट्स क्लबों की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं, जिनके लिए खिलाड़ियों की अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गयी है। यह लखनऊ की अब तक की सबसे बड़ी ‘क्रिकेट चैंपियनशिप’ है।