डॉ.राजेश्वर सिंह ने 48 घंटे के अंदर सड़क बनवाकर अपना वादा निभाया

Lucknow
  • श्रवण नगर से बिजनौर चौराहे तक की सड़क बरसात बाद से बहुत ही ज्यादा खराब थी जो बनकर पूरी हो गयी है

48 घंटे के अंदर सड़क बनवाकर सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने अपना वादा निभाया सरोजिनी नगर स्थित बिजनौर रोड के पास श्रवण नगर से लेकर बिजनौर चौराहे तक पूरी सड़क खराब थी। इस सड़क पर बरसात के बाद से ही बहुत ही गड्ढे हो गए थे इस सड़क को जैसे ही राजेश्वर सिंह के संज्ञान में लाया गया तब विधायक डॉ.राजेश्वर​ सिंह ने तुरंत ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को तत्काल फोन करके सड़क को जल्द से जल्द बनने के निर्देश दिए, उसी कड़ी में 48 घंटे के अंदर ही सड़क का निर्माण कर पूर्ण हो गया इसे कहते हैं एक अच्छे जनप्रतिनिधि की कार्यशैली। विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह जब से विधायक बने हैं तब से लेकर आज तक अपनी कथनी और करनी के पक्के रहे हैं। राजेश्वर सिंह पूरे प्रदेश में अपनी अच्छी छवि और कार्यशैली के लिए बहुत ही लोकप्रिय हैं। इसलिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इनको बहुत पसंद करते हैं।