डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया ऐलान : बीबीचक (तेजकिशन खेड़ा) में 5 लाख से होगा अम्बेडकर पार्क का सौन्दर्यीकरण

Lucknow
  • सरोजनीनगर कर रहा डॉ. अम्बेडकर के सपनों को साकार, विधायक राजेश्वर सिंह ने 15 प्रतिमाओं पर लगवाए शेड
  • “बाबा साहेब व्यक्ति नहीं विचार” डॉ. राजेश्वर सिंह ने जनसभा में गिनाए भाजपा सरकार के 10 ऐतिहासिक निर्णय
  • “पंचतीर्थ से भीम ऐप तक, बाबासाहेब को समर्पित भाजपा सरकार के युगांतकारी कार्य” – डॉ. राजेश्वर सिंह
  • “बाबा साहेब के सपनों का भारत, भाजपा की नीति और नीयत में प्रतिबिंबित” – डॉ. राजेश्वर सिंह
  • डॉ. अम्बेडकर की मूर्ति के साथ खुद को जोड़कर देव तुल्य बनना चाह रहे अखिलेश यादव – डॉ. राजेश्वर सिंह

लखनऊ। सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के तेज किशन खेड़ा, मजरा बीबी चक में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित भंडारे में पहुंचे डॉ. राजेश्वर सिंह ने संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। डॉ. सिंह ने अपने संबोधन में बाबासाहेब को युगप्रवर्तक विचारक, संविधान निर्माता और सामाजिक समरसता के सबसे बड़े प्रेरक के रूप में नमन किया।

  • सरोजनीनगर में 15 अम्बेडकर प्रतिमाओं पर लगाए गये शेड :

इस अवसर पर सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने बताया कि सरोजनीनगर में बाबा साहेब की प्रतिमाओं के सौन्दर्यीकरण कार्य निरंतर कराये जा रहे हैं। इसी क्रम में नटकुर, मेमोरा, गहरू, पिपरसंड, ऐन, माती, किशनपुर कौड़ियां, दारोगाखेड़ा, सदरौना, फतेहगंज, हुल्लीखेड़ा सहित 15 स्थालों पर अम्बेडकर प्रतिमाओं पर टिन शेड लगाए गए। विधायक ने बताया कि इस प्रतिमाओं के अनावरण के समय अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर 100 से अधिक आभावग्रस्त परिवारों के माधावियों को साइकिल प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।

  • डॉ. भीमराव अंबेडकर एक व्यक्ति नहीं – एक विचार :

अपने उद्बोधन में डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा “बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर केवल एक व्यक्ति नहीं, वह एक विचार हैं। और उस विचार को सहेजने, संवारने और आगे बढ़ाने का कार्य अगर किसी सरकार ने किया है, तो वह है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार।”

  • डॉ. सिंह ने सभा में डॉ. अंबेडकर को समर्पित भाजपा सरकार के 10 ऐतिहासिक निर्णयों और कार्यों को विस्तार से रखा, जो निम्नलिखित हैं:

बाबासाहेब से जुड़े पांच पवित्र स्थलों को ‘पंचतीर्थ’ के रूप में विकसित किया गया: प्रधानमंत्री मोदी जी की पहल पर बाबासाहेब की जीवनयात्रा के पांच प्रमुख स्थलों को ‘पंचतीर्थ’ घोषित किया गया: महू (मप्र) जन्मभूमि, लंदन उच्च शिक्षा, नागपुर दीक्षाभूमि, मुंबई चैत्यभूमि (महापरिनिर्वाण स्थल), दिल्ली 26 अलीपुर रोड अंतिम निवास

संविधान दिवस की शुरुआत (2015) – एक नई संवैधानिक चेतना : पहली बार 26 नवंबर को राष्ट्रीय स्तर पर संविधान दिवस घोषित कर बाबासाहेब के योगदान को संस्थागत सम्मान दिया गया।

बाबासाहेब की जयंती (14 अप्रैल) को राष्ट्रीय अवकाश और ‘राष्ट्रीय समरसता दिवस’ का दर्जा: जिस तिथि को दशकों तक उपेक्षित रखा गया, उसे भाजपा सरकार ने सामाजिक समरसता के प्रतीक दिवस के रूप में स्थापित किया।

डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, दिल्ली (2017): यह केंद्र न केवल शोध और संवाद का मंच है, बल्कि सामाजिक न्याय और नीति निर्माण का वैचारिक ध्रुव भी है।

डॉ. अंबेडकर नेशनल मेमोरियल (2018), दिल्ली: कांग्रेस द्वारा उपेक्षित अलीपुर रोड स्थित उनके निवास को एक भव्य डिजिटल संग्रहालय में परिवर्तित किया गया।

दीक्षाभूमि, नागपुर को राष्ट्रीय पर्यटन स्थल घोषित (2016): जहां बाबासाहेब ने 5 लाख अनुयायियों संग बौद्ध दीक्षा ली, उसे वैश्विक मान्यता मिली।

‘भीम ऐप’ की शुरुआत – डिजिटल आर्थिक सशक्तिकरण का प्रतीक: डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए लॉन्च किया गया BHIM App, बाबासाहेब के नाम और विचार को अर्थव्यवस्था से जोड़ता है।

भारत रत्न सम्मान (1990):भाजपा समर्थित सरकार ने डॉ. अंबेडकर को मरणोपरांत देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया, जिसे कांग्रेस सरकारें दशकों तक टालती रहीं।

संसद भवन के सेंट्रल हॉल में बाबासाहेब का चित्र: भाजपा के निरंतर प्रयासों से संसद में संविधान निर्माता का चित्र लगाया गया।

शिक्षा, स्वास्थ्य व न्याय संस्थानों में नामकरण व जन-जागरण:कन्नौज मेडिकल कॉलेज सहित अनेक संस्थानों का नाम बाबासाहेब पर रखा गया। ‘सामाजिक न्याय सप्ताह’, ‘संविधान गौरव अभियान’ जैसे कार्यक्रमों से उनके विचारों को गाँव-गाँव तक पहुँचाया गया।

सभा में भारी जनसमूह की उपस्थिति के बीच डॉ. सिंह ने क्षेत्र में समरसता, संविधानिक जागरूकता और सामाजिक विकास के लिए निरंतर अभियान चलाने की घोषणा की। डॉ. राजेश्वर सिंह ने इस जनसभा के माध्यम से समाजवादी पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा “आज अखिलेश यादव अपनी फोटो बाबा साहेब के साथ जोड़कर उनका अपमान कर रहे हैं, वे य भूल गए कि बाबा साहब ने अपने प्रयासों से करोड़ों लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव किया है।

इस अवसर पर डॉ. सिंह ने ग्रामीणों के अनुरोध पर इंटर कॉलेज की स्थापना के लिए पत्राचार करने, पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए 5 लाख की राशि प्रदान करने, हनुमान मंदिर के सौन्दर्यीकरण के लिए 51 हजार रूपये प्रदान करने, स्कूलों में झूले और ओपन एयर जिम तथा सड़कों के निर्माण के लिए प्रयास करने हेतु आश्वस्त किया।

कार्यक्रम के दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर, अनुसूचित जाति – जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री विश्वनाथ, डॉ. अजय गुप्ता, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शिशिर यादव, वीरेंद्र रावत, नीलम श्रीवास्तव, विमला देवी, शंकरी सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख कुंवर राम विलास व अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।