सकलडीहा पी.जी. कॉलेज में गणतंत्र दिवस पर डॉ. जितेंद्र यादव को “कर्मवीर पुरस्कार” से सम्मानित

Lucknow

चंदौली। सकलडीहा पी.जी. कॉलेज में गणतंत्र दिवस के अवसर पर शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं निरंतर अकादमिक योगदान के लिए डॉ. जितेंद्र यादव को महाविद्यालय के प्रतिष्ठित “कर्मवीर पुरस्कार” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रदीप कुमार पाण्डेय द्वारा प्रदान किया गया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में प्राचार्य प्रो. प्रदीप कुमार पाण्डेय ने कहा कि डॉ. जितेंद्र यादव ने अध्यापन, शोध कार्य, साहित्यिक पत्रिका “अपनी माटी” के संपादन तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे सम्मानों से महाविद्यालय की शैक्षणिक गरिमा और अधिक सुदृढ़ होती है।

सम्मान प्राप्त करते हुए डॉ. जितेंद्र यादव ने महाविद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि यह पुरस्कार उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक निष्ठा, समर्पण एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की प्रेरणा देगा।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकगण प्रो. दयानिधि सिंह यादव, प्रो. उदय शंकर झा, प्रो. इंद्रदेव सिंह, प्रो. विजेंद्र सिंह, प्रो. दयाशंकर यादव, प्रो. महेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. राजेश यादव, डॉ. अजय यादव, डॉ. संदीप सिंह, डॉ. यज्ञनाथ पाण्डेय, डॉ. श्याम लाल यादव सहित कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. जितेंद्र यादव को इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।