(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश को हरियाणा और उत्तराखंड से जोडऩे वाले सहारनपुर जिले में गुरुवार को डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। यहां के गंगोह क्षेत्र में मैनपुरा गांव के दो सगे भाइयों की भोगीवाला के जंगल में गोली मार कर हत्या कर दी गई। डबल मर्डर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
एसपी अतुल शर्मा ने बताया कि थाना गंगोह अंतर्गत ग्राम मैनपुरा में दो भाइयों के शव मिले हैं। दोनों के शरीर पर गन शॉट इंजरी है। सूचना पर घटनास्थल का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण कर लिया है। इसके साथ ही फील्ड यूनिट, डॉग स्कवॉड व सर्विलांस की टीम को इस भी घटना की जांच में लगा दिया गया है।
एसएसपी ने बताया कि दोनों भाई झाड़-फूंक का काम करते थे। घटना के बारे में कुछ साक्ष्य हमको मिल भी गए हैं। शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा। घटना स्थल पर ग्रामीणों भी भारी भीड़ जमा हो गई। विधायक कीरत सिंह भी मौके पर पहुंचे तथा स्वजन को सांत्वना दी।