डोनाल्ड ट्रंप ने जाते.जाते बाइडेन को बताई ये बात, जानें कौन सी है वो बात

# ## International

(www.arya-tv.com) अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप की विदाई हो चुकी है और जो बाइडेन राष्ट्रपति पद की शपथ ले चुके हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस को अलविदा कह दिया और इसके साथ ही अमेरिका के इतिहास में उनके कार्यकाल की एक ऐसी दागदार विरासत अंकित हो गई जैसी पहले कभी नहीं देखी गई। लेकिन इन सबके बावजूद उन्होंने एक परंपरा को नहीं तोड़ा, जो अमेरिका के इतिहास में सदियों से चली आ रही है।

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस से रवाना होने से पहले ओवल ऑफिस में बाइडेन के लिए एक खत छोड़ा, जिसे देख खुद जो बाइडेन भी खुश हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस से रवाना होने से पहले ओवल ऑफिस में उनके लिए बेहद उदार पत्र छोड़ा है।

दरअसल, अमेरिका में ऐसी परंपरा है कि निवर्तमान राष्ट्रपति ओवल ऑफिस में नए राष्ट्रपति के लिए रिजॉल्यूट डेस्क पर पत्र छोड़ते हैं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ने अपने कार्यकाल के अंत तक कई स्थापित परंपराओं को तोड़ा था, इसलिए बुधवार तक इस पर अनिश्चितता थी की क्या वह राष्ट्रपति कार्यालय में अपने उत्तराधिकारी जो बाइडन के लिए पत्र छोड़ने की परंपरा को निभाएंगे। ट्रंप ने बाइडेन की जीत पर औपचारिक रूप से उन्हें बधाई भी नहीं थी।

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में पत्रकारों से कहा, ‘ डोनाल्ड ट्रंप ने बहुत उदार पत्र लिखा है। चूंकि यह बेहद निजी है इसलिए जब तक मैं उनसे बात नहीं कर लूं, तब तक इस बारे में बात नहीं कर सकता। लेकिन यह बहुत उदार है।’ राष्ट्रपति ने कहा कि वह ट्रंप से बात करने की सोच रहे हैं।