(www.arya-tv.com)अर्बन नक्सलियों से तार जुड़े होने इनपुट मिलने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सीमा आजाद के मेंहदौरी स्थित घर मंगलवार को करीब 12 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया। यह सर्च ऑपरेशन सुलेमसराय में भी चलाया गया । एनआईए की टीम ने सीमा आजाद और उनके पति विश्वविजय से करीब 12 घंटे तक पूछताछ की और नोटिस देकर अपना पक्ष रखने के लिए 12 व 14 सितंबर को लखनऊ दफ्तर बुलाया है। सर्च ऑपरेशन में टीम को एनआरसी से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं।
12 घंटे तक हाउस अरेस्ट रहे सीमा और विश्वविजय
(PUCL) पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबरटीज की उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सीमा आजाद के खिलाफ एनआईआईए के पास ठोस इनपुट्स थे। यही कारण है कि टीम ने सुबह 5 बजे सीधे उनके घर में रेड डाली। उस समय तक सीमा आजाद और उनके पति विश्विजय सो ही रहे थे। एनआईए के साथ बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही। टीम ने सीमा आजाद और विश्वविदजय को 12 घंटे तक हाउस अरेस्ट रखा। इस दौरान सीमा आजाद, विश्वविजय के मोबाइल, लैपटॉप जमा कर लिए गए। इसके अलावा घर में रखे हर एक दस्तावेजों की जांच शुरू हुई। एक-एक डायरी उसके एक-एक पन्ने टीम ने पलटकर देखे। जांच में एनआरसी आंदोलन से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए हैं। इसके अलावा राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के शक में एनआईए ने पूरे घर का एक-एक कोना 12 घंटों में खंगाल डाला। आलमारियां, दीवान, किताबें, साहित्य सब अपने छानने के बाद एनआईए की टीम ने सुबूतों की लिस्टिंग की। करीब 26 ऐसे सुबूत एनआईए अपने साथ ले गई है जिसके बारे में अब सीमा आजाद और उनके पति विश्वविजय से लखनऊ में पूछताछ होगी।
NIA की स्क्रिप्ट पहले से तैयार थी
जिस समय एनआईए रेड डाल रही थी उस समय सीमा आजाद मीडिया को देखकर घर से बाहर निकलीं और बोलीं एनआईए मेरे घर का सर्च वारंट लेकर आई थी। इस रेड की स्क्रिप्ट पहले से तैयार है। उन्होंने किताबें पढ़ी हैं और एक एक साहित्य देखा है। उन्हें कुछ ऐसा नहीं मिला है जिससे मेरे खिलाफ कोई केस बने। टीम अपने साथ एनआरसी के पर्चे, कम्युनिस्ट पार्टी से संबंधित दस्तावेज, वीर बहादुर का उपन्यास रस्साकसी सहित बहुत दस्तावेज अपने साथ ले गई है। बैंक खातों की जानकारी भी ली है। अब सुबह 10 बजे 14 सितंबर को एनआईए के लखनऊ दफ्तर में बुलाया गया है।