(www.arya-tv.com)बेड न खाली होने की वजह से एक अस्पताल के दूसरे अस्पताल भटक रहे मरीज केजीएमयू ट्रामा सेंटर में मरीज को बेड ना खाली होने की वजह बता कर परेशान किया जा रहा है कहीं ऑक्सीजन की कमी बता कर कहीं बेड की कमी बताकर मरीज को परेशान किया जा रहा है 21 नवंबर को एक मरीज रायबरेली से रेफर होकर के ट्रामा सेंटर पहुंचा बच्चे की हालत काफी गंभीर थी, ट्रामा सेंटर में अस्पताल प्रबंधन ने बेड की कमी बात कर मरीज की एक भी नहीं सुनी परेशान होकर शासन के पत्रकार से मदद मांगी लेकिन शासन की भी बात अस्पताल प्रबंधन ने नहीं मानी परेशान होकर मरीज को तीमारदार लोगों ने फातिमा अस्पताल में भर्ती करना पड़ा अगर इसी प्रकार से अस्पताल करता क्योंकि कुछ चाटुकारों की मिली भगत के कारण की मरीज को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में जाने को विवश होना पड़ता है।
