होम्यो विजन 2.0 दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस का लखनऊ में भव्य शुभारंभ में देशभर के चिकित्सकों का जमावड़ा

Lucknow

(www.arya-tv.com)हेल्दी वर्ड विजन फाउंडेशन द्वारा लखनऊ के संगीत नाटक अकादमी में  22 मार्च और 23 मार्च को निर्धारित दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन का आज शुभारंभ हो गया। इसमें विशिष्ट अतिथि, सदस्य विधान परिषद अनूप गुप्ता, डॉ. आनंद चतुर्वेदी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अन्य विशेष अतिथि डॉ. एस. एम. सिंह, डॉ. रामजी सिंह एवं डॉ. एन . एस सेंगर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। डॉ.अमित नायक ने अपने इस सेमिनार के माध्यम से समस्त डॉक्टरों को बताया कि, यदि होम्योपैथी को ऊचाईयों पर ले जाना हैं, तो उन्हें शोध उपचार करके ही सही होम्योपैथिक पद्धति को आगे बढ़ाया जा सकता है।

कांफ्रेंस संयोजक डॉ.शिवम् पाण्डेय ने बताया कि देशभर से करीब 800 से 1000 डॉक्टर डेलिगेट्स और छात्र उपस्थित रहे। डॉ. पांडेय ने बताया की आज कार्यक्रम में होम्योपैथी के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग करने वाले डॉक्टरों को उत्कृष्टता के लिए पुरस्कृत कर उनका सम्मान किया, विशेष सम्मान स्वरुप डॉ. एस. एम. सिंह को होम्योपैथी आइकन अवार्ड, डॉ. रामजी सिंह को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, डॉ. एस. प्रवीण कुमार को बेस्ट टीचर अवार्ड,एवं बेस्ट प्रैक्टिशनर अवॉर्ड डॉ. एस.के शुक्ला को दिया गया। डॉ. जे.पी सिंह, डॉ.सुतापा नंदी , डॉ. नीतीश चंद दुबे, डॉ.मेराज हबीब, डॉ.अखिल को भी होम्योपैथी के क्षेत्र में कार्य करने के लिए विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।आज के कार्यक्रम में तीन साइंटिफिक सेशन भी लिया गया जिसमें कोलकाता के डॉ. सुभाष सिंह ने सेशन का आरंभ करते हुए, होम्योपैथी के बारे में बहुमूल्य जानकारियां अपने प्रमाण सहित केसेस के द्वारा साझा किया। डॉ. रजत चटोपाध्याय व डॉ. एस.प्रवीन कुमार ने अपने केसेस को प्रमाण सहित प्रस्तुत किया। लखनऊ के डॉ. रवि सिंह ने भी अपना केसेस प्रमाण सहित प्रस्तुत किया।

इस आयोजन में हेल्दी वर्ल्ड विज़न फाउंडेशन की वाइस चेयरपर्सन डॉ. पूजा दुबे नायक ने सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया और कॉन्फ्रेंस की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद् किया। कांफ्रेंस में उत्तर प्रदेश होमियोपेथी के पूर्व निदेशक प्रोफेसर डॉ. बी.एन सिंह व लखनऊ के जाने माने चिकित्सक डॉ. गिरीश गुप्ता ने संबोधित किया। कार्यक्रम का कुशल और प्रभावी संचालन डॉ. पंकज श्रीवास्तव ने किया, और सभी छात्रों को इस सेशन में बांधे रखा। शाम को होमियोपेथी के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।