(www.arya-tv.com) दिग्गज टेक कंपनी Apple अपने नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की तैयारी में है। रिपोर्ट के मुताबिक Apple का नया iPhone मॉडल बिना सिम स्लॉट के साथ आएगा। फोन को सितंबर 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि iPhone 15 Pro मॉडल को 2023 में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें फिजिल सिम कार्ड स्लॉट नहीं मिलेगा। MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने साल 2022 में केवल ई-सिम सपोर्ट स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी की है। ऐसे में संभावना है कि कंपनी iphone 14 में फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट को हटा दे।
ड्यूल ई-सिम सपोर्ट के साथ आएगा iPhone 15 मॉडल
कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि iPhone 15 मॉडल में दो सिम-कार्ड का स्लॉट दिया जा सकता है। सिम कार्ड स्लॉट के हटाए जाने जाने से फोन को वॉटरप्रूफ बनाने में ज्यादा मदद मिलेगी। Apple की अगली फ्लैगशिप सीरीज iPhone 14 लाइनअप है।
iPhone 14 स्मार्टफोन में 2 TB का स्टोरेज मिलेगा। Apple की तरफ से अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में QLC flash स्टोरेज सपोर्ट दिया जा सकता है। जिससे फोन की स्टोरेज को 2 TB तक बढ़ाया जा सकेगा। अगर बात कैमरा डिपार्टमेंट की करें, तो Apple अपने नए iPhone मॉडल में 48MP कैमरा लेंस ऑफर कर सकता है। लेकिन 48MP कैमरा को iPhone 14 Pro मॉडल तक ही लिमिटेड रखा जा सकता है। यह कैमरा सेटअप 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा।
ई-सिम को ऑपरेटर बदलने के साथ बार-बार बदलना नहीं पड़ता है। ई-सिम कार्ड के पानी या फिर फोन हीटिंग से खराब होने की संभावना नहीं रहती है। जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया जैसी कंपनियां भारत में ई-सि की सुविधा उपलब्ध कराती हैं।