संभागायुक्त एवं नगर आयुक्त ने सीवेज लाईनों का किया निरीक्षण

National

भोपाल। (www.arya-tv.com) संभागायुक्त एवं प्रशासक कवीन्द्र कियावत ने निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जलप्रदाय एवं सीवेज लाईने बिछाने के कार्यों के साथ विभिन्न सड़कों का निरीक्षण किया और बंसल अस्पताल के सामने जलप्रदाय की पाईप लाईन बिछाने के उपरांत रेस्टोरेशन न करने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए उक्त कार्य से संलग्न टाटा कंपनी पर 02 लाख रूपये जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए साथ ही जे.के. अस्पताल सनखेड़ी मार्ग, व्ही.आई.पी रोड, इम्पीरियल सेवरे, खानूगांव आदि क्षेत्रों में सीवेज लाईन एवं केबल लाईन डालने के उपरांत रेस्टोरेशन कार्य मानक गुणवत्ता का न किए जाने पर सख्त चेतावनी देते हुए रेस्टोरेशन का कार्य मानक गुणवत्ता के साथ समय सीमा में करने के निर्देश दिए।

संभागायुक्त ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जब तक ठीक ढंग से रेस्टोरेशन कार्य नहीं हो जाता तब तक आगे कोई कार्य न किया जाए। निरीक्षण के दौरान भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के सी.ई.ओ. आदित्य सिंह, अपर आयुक्त पवन सिंह सहित नगर निगम,राजधानी परियोजना आदि के अधिकारी भी मौजूद थे।

संभागायुक्त एवं प्रशासक कवीन्द्र कियावत ने निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी के साथ बुधवार को प्रात: बसंल अस्पताल के सामने जलप्रदाय लाईन के रेस्टोरेशन कार्य का निरीक्षण किया और लंबे समय तक रेस्टोरेशन का कार्य न किए जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य करने वाली कंपनी टाटा पर 02 लाख रूपये जुर्माना लगाते हुए कार्य को आगामी दस दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कियावत ने जे.के.अस्पताल के पहले राजधानी परियोजना प्रशासन की सड़क के निरीक्षण के दौरान सनखड़ी मार्ग (गिरधर परिसर) एवं सनखेड़ी विश्रामघाट मार्ग का रेस्टोरेशन कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं होने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य को गुणवत्ता युक्त बनाते हुए पुन: सड़क का रेस्टोरेशन करने के निर्देश दिए। कियावत ने कन्सल्टेंट को भी चेतावनी देते हुए कार्य बेहतर ढंग से करने के सख्त निर्देश दिए।

प्रशासक कियावत ने व्ही.आई.पी रोड के समीप स्मार्ट सिटी के लिए केबल वर्क के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को हिदायत दी कि रेस्टोरेशन का कार्य बेहतर और गुणवत्तापूर्ण हो। कियावत ने वीआईपी रोड पर होटल इम्पीरियल सेबरे और खानूगांव के पास बने फुटपाथ पर फर्शियां निकालने और पूरे स्थान पर सीमेंट का क्रांकीटीकरण कर बेहतर फिनिशिंग एवं पेंट आदि का कार्य 03 दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कियावत ने निर्देश दिए कि रेस्टोरेशन कार्य दोबारा किया जाए और कोई भी कंपनी और एजेंसी किसी भी कार्य के लिए सड़क की खुदाई न करे।