15 अगस्त तक ट्रैफिक डायवर्जन:3 दिन लगातार छुट्‌टी से नौका विहार पर ज्यादा लोगों के पहुंचने की उम्मीद

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com)  गोरखपुर में रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस पर 3 दिन की छुट्टी है। नौका विहार पर घूमने आने वाले लोग ज्यादा होगी। ट्रैफिक पुलिस ने 13 से 15 अगस्त तक कई रूट पर डायवर्जन किया है। अलग- अलग जगह पर पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। SP ट्रैफिक डॉ. एमपी सिंह ने बताया,”कई रूटों पर वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है।”

डायवर्जन समझिए

  • देवरिया, खोराबार और चिड़ियाघर की तरफ जाने वाले चार पहिया वाहन नौकायान की तरफ प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन पैडलेगंज से अमर उजाला तिराहा से हनुमान मंदिर तिराहा होकर जाएंगे।
  • देवरिया, खोराबार और चिड़ियाघर की तरफ से आने वाले चार पहिया वाहन हनुमान मंदिर तिराहा से नौकायान की तरफ प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन हनुमान मंदिर से रामगढ़ताल तिराहा की ओर जाएंगे।
  • पैडलेगंज से नौकायान घूमने जाने वाले चार पहिया वाहन सर्किट हाउस मोड़ से आगे जाना प्रतिबंधित रहेगा। इन चार पहिया वाहनों को सर्किट हाउस मोड़ से डायवर्जन करके सर्किट हाउस मुख्य गेट के बगल में पार्क कराया जायेगा।
  • सर्किट हाउस पार्किंग भर जाने पर पैडलेगंज से नौकायान की तरफ जाने वाले चार पहिया वाहन को प्रेक्षागृह मोड़ से डायवर्जन करके प्रेक्षागृह के सामने, पीछे और बगल के रोड पर साइड में पार्क कराया जायेगा।
  • सर्किट हाउस पार्किंग और प्रेक्षागृह पार्किंग के भर जाने पर पैडलेगंज से नौकायान की तरफ जाने वाले चार पहिया वाहन को चम्पा देवी पार्क मोड़ से डायवर्जन करके चम्पा देवी पार्क में पार्किंग कराया जायेगा।
  • हनुमान मंदिर तिराहा से नौकायान घूमने आने वाले चार पहिया वाहन को ट्रांसफार्मर तिराहा से नौकायान की तरफ जाना प्रतिबंधित रहेगा। यह वाहन ट्रांसफार्मर तिराहा सें डायवर्जन करके मंहन्थ द्धिग्विजय नाथ पार्क में पार्किंग कराया जायेगा।
  • मंहन्थ द्धिग्विजय नाथ पार्किंग भर जाने पर किसी भी चार पहिया वाहन को हनुमान मंदिर तिराहा से नौकायान की तरफ आना प्रतिबंधित रहेगा, यह वाहन अमर उजाला तिराहा से पैडलेगंज होकर नौकायान की तरफ आयेगे।

यहां होगी पार्किंग व्यवस्था

  • मंहन्थ द्धिग्विजय नाथ पार्क।
  • सर्किट हाउस मुख्य द्वार के बगल में।
  • बाबा गम्भीर नाथ प्रेक्षागृह के सामने, पीछे व बगल में।
  • चम्पा देवी पार्क पार्किंग।