गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी:वाराणसी में कीनाराम स्थल पर गुरु दर्शन को उमड़े शिष्य

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) शिव की नगरी काशी में गुरु पूर्णिमा के अनुष्ठान के लिए भक्तों का रेला उमड़ पड़ा है। सोमवार को गंगा स्नान के साथ ही आषाढ़ पूर्णिमा पर गुरु पीठों का पूजन आरंभ हो गया है। सुबह से ही शिष्यों के आगमन का सिलसिला शुरू हो गया। शाम तक सभी मठ और मंदिर शिष्यों से भरा हुआ दिखेगा।

वाराणसी में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर लोग दूरदराज से गंगा स्नान करने पहुंचे। आज पूरे देश में गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में यूपी के वाराणसी शहर में आज भक्तों का हुजूम देखने को मिला। यहां भक्तो ने गंगा स्नान किया और अपने गुरु के चरणों मे शीश नवाया।

  • गुरु पूर्णिमा पर गुरुमंत्र और दीक्षा के साथ ही शिष्य गुरु का पूजन करेंगे। दुर्गाकुंड स्थित धर्मसंघ शिक्षा मंडल में सर्वप्रथम धर्मसंघ पीठाधीश्वर स्वामी शंकरदेव चैतन्य ब्रह्मचारी महाराज सुबह 6 बजे धर्मसम्राट स्वामी करपात्री महाराज की प्रतिमा पर पादुका पूजन किए।
  • श्रीराम मन्दिर काश्मीरीगंज खोजवा वाराणसी के तत्वावधान में आज 7 बजे से ही श्री गुरु पादुका पूजन प्रारम्भ हो गया। सर्वप्रथम वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हिरण्यगर्भ भगवान का पूजन किया गया। सन्त अभिराम दास ने गद्दी पर स्थापित श्रीस्वामी जी का सविधि पूर्वक पूजन किया एवं गुरु परम्परा का पूजन किया। इसके बाद देश-विदेश से हजारों की संख्या में पधारे श्रद्धालु भक्तगणों ने अपने स्वामी वेदान्ती जी महाराज की चरण पादुका को पखारकर व माल्यार्पण करके पूजन अर्चन किया।
  • अघोरपीठ क्रीं कुंड में सुबह आरती की गई। पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम अघोरेश्वर समाधियों की पूजा की। सुबह 9.30 बजे से भक्तों को दर्शन दिया। गुरु के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। भक्तों के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।