कोरोना के कारण डायमंड इंडस्ट्री हुई प्रभावित, चमक वापस लाने में भारत का रहेगा योगदान

# National

(www.arya-tv.com) कोरोना वायरस के कारण भारत नहीं बल्कि पूरे विश्व में ज्वैलरी कारोबार प्रभावित हुआ है। एंटवर्प वर्ल्ड डायमंड सेंटर (एडब्लूडीसी) की दसवीं वार्षिक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया गया है कि विश्व के डायमंड कारोबार को गति देने में चीन और भारत के मध्यम वर्ग का अहम योगदान होगा। विश्वभर में डायमंड और डायमंड ज्वैलरी की मांग एक साल में कोविड-पूर्व के स्तर पर पहुंच जाएगी।

यह रिपोर्ट कंसल्टेंट फर्म बेन द्वारा तैयार की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, लॉकडाउन नीति, सरकारी समर्थन व ऑनलाइन सेल्स की ओर फुटकर विक्रेताओं के रुझान की भी डायमंड की मांग को बढ़ावा देने के लिए अहम भूमिका होगी। वैश्विक डायमंड उद्योग साल 2020 के पहले से ही मंदी की मार झेल रही थी।

इसके बाद कोविड-19 महामारी की वजह से वैश्विक डायमंड उद्योग की मुश्किलें और भी बढ़ गईं। पिछले साल हीरों के उत्पादन में 20 फीसदी तक की भारी गिरावट आई। वहीं रफ डायमंड की बिक्री में 33 फीसदी तक की कमी आई है। मांग और उत्पादन में आई कमी से माइनिंग कंपनियों का प्रॉफिट मार्जिन भी 22 फीसदी तक कम हो गया है।