इलाहाबाद-वाराणसी हाईवे पर ग्रामीणों ने लगाया जाम:ढाबा संचालक की हत्या से हुए आक्रोशित

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी में शुक्रवार की भोर इलाहाबाद-वाराणसी हाईवे पर ढाबा संचालक की अज्ञात हमलावरों ने गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के दौरान हमलावरों ने ढाबे की कुर्सी-मेज भी तोड़ दी। वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए, सुबह ढाबे के कर्मचारियों ने खून से लथपथ शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। उधर, जानकारी पाकर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर हंगामा शुरू कर दिया है।

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खोचवा (रूपापुर) में अमित पांडेय ढ़ाबा चलाता था। ढाबे पर हाईवे पर ट्रकों की आवाजाही के चलते देर रात तक भीड़ भी रहती है। गुरुवार को आधी रात के बाद सभी कर्मचारी सोने चले गए और अमित पांडेय बाहर कुर्सी पर बैठा था। सुबह कर्मचारी उठे तो ढाबा मालिक का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा मिला, उसके गर्दन और सीने पर चाकू से कई वार थे।

शव को कब्जे में लेने का प्रयास करने पर पुलिस और ग्रामीणों में नोंकझोंक

कर्मचारियों ने ढाबा संचालक के परिजनों और पुलिस को वारदात की जानकारी दी। ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचते ही आक्रोश जताते हुए हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। वहीं, पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेने का प्रयास करने पर पुलिस और ग्रामीणों में नोंकझोंक भी हुई। हालांकि अभी जाम चल रहा है और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी है।

उधर, डीसीपी गोमती जोन विक्रम वीर, एडीसीपी गोमती जोन और एसीपी राजातालाब कई थाने के फोर्स भी घटनास्थल पर पहुंच गया। पुलिस और ग्रामीणों में तनातनी जारी है, अधिकारी उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं। डीसीपी गोमती जोन विक्रम वीर ने कहा कि अभी प्रथम दृष्टया हत्या का कारण विवाद समझ आ रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।