राम मंदिर निर्माण के लिए देश भर के भक्तों ने दिल खोल कर किया निधि समर्पित,राजस्थान भक्त निकलें आगे

Agra Zone

अयोध्या (www.arya-tv.com) राम मंदिर निर्माण के लिए देश भर के भक्तों ने दिल खोल कर निधि समर्पित की, लेकिन इसमें भी राजस्थान के रामभक्त आगे निकल गए। निधि समर्पण अभियान में राजस्थान के लोगों ने सर्वाधिक 557 करोड़ रुपये रामलला को अर्पित किए, जबकि जम्मू कश्मीर से 14 करोड़ रुपये मिले।

अब तक देश भर से करीब तीन हजार करोड़ रुपये ट्रस्ट को मिल चुके हैं। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने देश भर में 49 दिन तक निधि समर्पण अभियान चलाया। इसकी शुरुआत जनवरी में मकर संक्रांति पर्व से हुई थी।

अभियान में दक्षिण भारत के राज्यों के भक्तों ने भी अपनी छाप छोड़ी। तमिलनाडु से 85 करोड़ रुपये आए, जबकि केरल के भक्तों ने 13 करोड़ का योगदान राममंदिर के लिए दिया। इसी क्रम में अरुणाचल प्रदेश से 45 करोड़, मणिपुर से दो करोड़ व मिजोरम से 21 लाख रुपये निधि समर्पण अभियान में मिले। नागालैंड से 28 लाख व मेघालय से 85 लाख रुपये ट्रस्ट के खाते में जमा हो चुके हैं।

यह निधि समर्पण अभियान देश के चार लाख गांवों के साथ शहरी क्षेत्रों में व्यापक तरीके से चलाया गया। इसमें नौ लाख कार्यकर्ता लगे थे। एक लाख 75 हजार टोलियां बनाई गई थीं, जो घर-घर पहुंची। 38 हजार 125 कार्यकर्ता तो नित्य अलग-अलग निर्धारित बैंकों में निधि जमा करते थे। इसकी हाईटेक मॉनीटर‍िंग का ही नतीजा है कि प्रक्रिया में पारदर्शिता भी प्रतिष्ठित हुई।

मंदिर पथ पर श्रद्धालुओं को बैंकि‍ंग सुविधा देने की होड़

रामलला का दर्शन करने के लिए रोज हजारों भक्त आते हैं। इन्हें सुविधाएं मुहैया कराने के लिए तमाम निजी संस्थाएं भी आगे आ रही हैं। कोई प्रसाद का वितरण कर रहा है तो कोई मुफ्त भोजन करा रहा है। इस दिशा में ट्रस्ट भी रोडमैप तैयार कर रहा है।

श्रद्धालुओं को बैंकिंग सुविधा देने की भी होड़ है। कई बैंक रामलला मंदिर परिसर में शाखा खोलने की मंशा पहले जाहिर कर चुके हैं। इसके अलावा इन दिनों रामलला के दर्शन पथ पर बैंकिंग सुविधा देने के लिए एक्सिस बैंक सबसे पहले आगे आया और बैंक प्रबंधन ने रामकोट स्थित श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय में एटीएम लगा दिया

 हालांकि इसका औपचारिक उद्घाटन होना बाकी है, लेकिन भक्त आसानी से धन निकासी कर रहे हैं। एसबीआइ के अलावा पंजाब नेशनल बैंक भी रामकोट में एटीएम लगाने पर विचार कर रहा है। एसबीआइ को दर्शन पथ पर जगह की तलाश है तो पीएनबी तो इस क्षेत्र में नई शाखा खोलने को आतुर है। इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए पीएनबी को आरबीआइ से अनुमति मिल चुकी है।